
शारदीय नवरात्रि कल यानी 26 सितंबर से शुरू हो रहे है, जो 5 अक्तूबर तक रहेंगे. नवरात्रि में माता के नौ रूपों का अलग-अलग महत्व होता है, जो भक्तों के लिए विशेष फलदायी होता है. मां दुर्गा के भक्त नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की धूमधाम से पूजा-अर्चना करते हैं. इन नौ दिनों में पूजा के लिए कुछ ऐसे रंग भी है जो बहुत शुभ होंते हैं. इन रंगों के कपड़ें आप माता की पूजा के दौरान पहन सकते हैं जो की एक स्टाइल स्टेमेंट भी क्रिएट कर सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते है बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के ड्रेस आइडियाज के बारे में, जिससे आप इस नवरात्र खास दिख सकती हैं.

प्रथम शैलपुत्री की पूजा में पीले रंग का प्रयोग शुभकारी होता है. पुष्प और वस्त्रों को चढ़ाने या खुद धारण करने में मां की कृपा बरसती है.

मां के द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी की आराधना हरे रंग के कपड़े पहनकर करना चाहिए, सुख समृद्धि के प्रतीक इस रंग से मां खुशहाली का वरदान देती हैं.

नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना स्लेटी रंग के कपड़े पहनकर करनी चाहिए. इससे मां की विशेष कृपा मिलती है

मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा की नारंगी रंग के कपड़े पहनकर करने से वह प्रसन्न होती है और अपके सभी कष्ट दूर करती हैं.

मां का पांचवा स्वरूप स्कंद माता का होता है उन्हें सफेद रंग बेहद पसंद है. ऐसे में इसका प्रयोग करने वाले श्रद्धालुओं की कामना पूरी होती है, वस्त्र से इतर भी पुष्पों का प्रयोग पूजन में सकते हैं.

मां का छठां स्वरूप कात्यायनी के नाम से जाना जाता है, इनकी लाल रंग के वस्त्र और पुष्पों से पूजा करनी चाहिए.

मां का सातवां स्वरूप कालरात्रि का होता है और नीले रंग के वस्त्र धारण कर पूजा करना श्रेयस्कर होगा.

मां के आठवें स्वरूप महागौरी को गुलाबी और नौवे दिन मां सिद्धिदात्री स्वरूप की बैंगनी या जामनी रंग के कपड़े धारण कर पूजा करनी चाहिए.

मां की आराधना शुद्ध मन से करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। ऐसे में सभी को अपनी श्रद्धा के अनुसार मां के हर स्वरूप की आराधना करनी चाहिए.
Story Author: chhayasharma

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053