
भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं । अपनी ब्राइट पिंक साड़ी में अभिनेत्री सभी को उनका दीवाना बना रही हैं । उनकी इस साड़ी पर स्पेशल चिकनकारी वर्क हुआ है और इसके साथ उन्होंने दीप नेक का शिमरी ब्लाउज और कानों में चांद बालियां पहनी हुई हैं।

फ्लोरल प्रिंट वाली लाइट पीले रंग की साड़ी में अभिनेत्री काफी ज्यादा सुंदर नजर आ रही हैं । उन्होंने इसके साथ एक कॉरसेट स्टाइल ग्रीन ब्लाउज पहना है।

काले रंग की शिमरी साड़ी और ब्लैक हॉल्टर ब्लाउज में अभिनेत्री मोनालिसा लग रही हैं सभी से अलग। उन्होंने होठों पर लाल लिपस्टिक और बालों की एक लंबी पोनीटेल रखी है।

नजर सीरियल की अभिनेत्री मोनालिसा गहरे जामनी कलर की अपनी प्लीटेड साड़ी में सभी का मन मोह रही हैं , और इसके साथ उनका मोतियों से जड़ा ब्लाउज उनकी शोभा बढ़ा रहा है ।

अपनी पीले रंग की सिल्क साड़ी में अभिनेत्री बहुत ज्यादा सुंदर लग रही हैं । इस साड़ी के सभी ओर एक फ्लोरल डिजाइन है, और खूबसूरत रंगो से भरा बॉर्डर भी । इसके साथ उन्होंने वी नेक का प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ ।