
मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इन दिनों वह अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. मानुषी छिल्लर को लेकर खबरें है कि वो अब सिंगल नहीं हैं बल्कि उनकी लाइफ में हमसफर की एंट्री हो चुकी है.

खबर है कि मानुषी ज़ेरोधा के सह-संस्थापक बिजनेसमैन निखिल कामथ को डेट कर रही हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, 24 वर्षीय एक्ट्रेस मानुषी खुद से उम्र में 14 साल बड़े बिजनेसमैन के साथ रिलेशनशिप में हैं.

. मानुषी और कामथ की लव स्टोरी की बात की जाए तो दोनों 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल में कपल ने ऋषिकेश में अपना वेकेशन टूर किया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, “दोनों का रिश्ता अब काफी मजबूत हो गया है, वे एक-दूसरे के साथ लिव-इन में भी रहने लगे हैं. फिलहाल, मानुषी अपने बॉलीवुड करियर पर फोकस कर रही हैं.

इसलिए एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती हैं. मानुषी की फैमिली और फ्रेंड्स में भी सभी इसके बारे में जानते हैं

बहरहाल, कपल इस रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते हैं. बता दें कि निखिल कामथ जेरेधा नाम की कंपनी के को-फाउंडर हैं. कामथ का एक बार तलाक हो चुका है

हालांकि निखिल कामथ और मानुषी छिल्लर ने अपने रिलेशनशिप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

वहीं छिल्लर ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. उन्होंने इसी साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में मानुषी ने अक्षय कुमार के साथ संयोगिता की भूमिका निभाई थी.

मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेहरान (Tehran) को लेकर सुर्खियों में हैं.

इस फिल्म मानुषी छिल्लर, जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जो सत्या घटना पर आधारित है.
Story Author: chhayasharma

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053