
वैशाली ठक्कर टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हैं. लेकिन वैशाली ठक्कर की आत्महत्या की खबर हर कोई सुनकर सदमे में हैं.

वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर की दोपहर 12:30 बजे इंदौर स्थित घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. पिछले एक साल से वैशाली ठक्कर टीवी से दूर थीं और अपने होमटाउन इंदौर में रह रही थीं. उनके मौत की खबर सुनते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर लिया है. इस घटनास्थल पर उनके शव के साथ एक सुसाइड नोट और डायरी भी बरामद हुई है. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले ली है.

वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट ने पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर मेंटली टॉर्चर और इमोशनली, फिजिकली अब्यूज करने का आरोप लगाया हैं. उन्होंने सुसाइड नोट ने लिखे था कि- प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना

वैशाली की आत्महत्या के बाद राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा फरार हो गए थे. उनकी गिरफ्तारी पर इंदौर पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.

इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि राहुल और उसकी पत्नी दिशा नवलानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया हैं. पुलिस इन दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी.

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि पुलिस आरोपी राहुल और उसकी पत्नी को तलाशने के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही थी. दोनों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई थीं. इन टीमों को दोनों की तलाश में मुंबई और राजस्थान समेत कई अन्य जगहों पर भेजा गया था.

वहीं अब पुलिस को बुधवार शाम पुलिस बड़ी सफलता मिली थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसकी पत्नी दिशा अभी भी फरार है. फरारी के दौरान आरोपी राजस्थान समेत कई अन्य जगह पर भी गया. लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही वह फरार हो जाता था. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे इंदौर शहर से ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी वैशाली ठक्कर को किस तरह से और किन एविडेंस के आधार पर लगातार परेशान कर रहा था.

वह यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर राहुल के पास वैशाली ठक्कर से जुड़ी हुई कौन सी ऐसी चीज थी, जिसके आधार पर राहुल उसे प्रताड़ित कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.

वह यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर राहुल के पास वैशाली ठक्कर से जुड़ी हुई कौन सी ऐसी चीज थी, जिसके आधार पर राहुल उसे प्रताड़ित कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली
Story Author: chhayasharma

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053