
माही गिल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके एक बेटी है जिसका नाम वेरोनिका है। इस इंटरव्यू में माही ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।

माही ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए बताया कि वह गोवा में रहता है। शादी के सवाल पर बेबाक राय देते हुए कहा कि उसकी क्या जरूरत है। शादी करके क्या करना है? यह सब उनकी अपनी सोच और समय पर निर्भर करता है। परिवारों और बच्चों को बिना शादी के बनाया जा सकता है। माही गिल ने आगे उल्लेख किया कि उसे एक बेटी की माँ होने पर गर्व है।

बता दें जिस आप माही गिल के नाम से जानते हैं उनका असली नाम रिंपी कौर है। बॉलीवुड में आने से पहले माही गिल ने पंजाबी फिल्मों में काम किया था। उनकी पहली पंजाबी हवाएं थी । माही गिल का पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम है।

माही गिल बारे में बताते हैं कि एक पार्टी में अनुराग कश्यप ने उन्हें देखा और वहीं तय कर लिया कि उनकी अगली फिल्म देव डी की पारो वही बनेगी। माही गिल ने अपना पहला आइटम नंबर बुलेट राजा फिल्म में किया।

माही गिल की साहब बीवी और गैंगस्टर में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की जाती है। इस फिल्म में उन्होंने रणदीप हुड्डा और जिमी शेरगिल के साथ शानदार एक्टिंग की। माही गिल ने साहब बीबी और गैंगस्टर में अपने शानदार अभिनय के दम पर ऑडियंस का दिल जीत लिया। जिस तरह से फिल्म में माही गिल एक्टिंग की उससे उन्होंने अपना लोहा मनवाया।