
वैशाली टक्कर टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हैं. लेकिन वैशाली ठक्कर की आत्महत्या की खबर हर कोई सुनकर सदमे में हैं.

पिछले एक साल से वैशाली ठक्कर टीवी से दूर थीं और अपने होमटाउन इंदौर में रह रही थीं. उनके मौत की खबर सुनते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर लिया है. वहीं अब उनकी मौत के बाद आए दिन कोई न कोई नए खुलासे सामने आ रहे हैं.

एक्ट्रेस के परिवार वाले भी लगातार अपने बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही लगातार ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या वैशाली टक्कर डिप्रेशन का शिकार थीं. जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया

आपको बता दें कि वैशाली टक्कर, सुशांत सिंह राजपूत की अच्छी दोस्त थी. वैशाली ने सुशांत की मौत के बाद उन्हें लेकर कई बयान दिए थे और अब उन्होंने भी उन्हीं की तरह आत्महत्या कर ली है.

हाल ही में वैशाली के भाई नीरज ठक्कर ने मीडिया से बात की और इस दौरान कई हैरान करने वाले खुलासे किए. नीरज ने बताया कि वैशाली पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थी.

इतना ही नहीं वैशाली के भाई ने ये भी बताया कि कैसे उनका एक पड़ोसी उनकी बहन को परेशान कर रहा था. इतना ही नहीं वह उसका शोषण और मेंटली टॉर्चर भी करता था जिसकी वजह से उनकी बहन इस कदर परेशान हो गई वो डिप्रेशन में चली गईं.

नीरज ने कहा, ये लड़का ज्यादा परेशान कर रहा था तो हमने उनके परिवार को बोला था कि अपने लड़के को समझा लें. हमने सोचा पड़ोसी हैं तो मान जाएंगे. लेकिन हमने ये नहीं सोचा था.

वैशाली के भाई ने बताया कि वैशाली ने अपनी डायरी में पूरी कहानी लिखी थी. कि कैसे वो उन्हें परेशान करते गए और धमकी देते थे. नीरज ने कहा कि वैशाली कभी उसके साथ घूमने गए थे तो उसके (आरोपी) के साथ कुछ तस्वीरें खींची थी और वो धमकाता था कि वो ये तस्वीरें सबको दिखा दूंगा, तेरा घर नहीं बसने दूंगा, तेरी शादी नहीं होने दूंगा.''

वैशाली के भाई ने ये भी बताया कि उनकी बहन डिप्रेशन में चली गईं थी. उन्होंने कहा, ''उनकी (वैशाली) की एक जगह सगाई हुई थी तो राहुल उस लड़के को मैसेज करता था कि इससे बात न करे. शादी और लड़के के तनाव के चलते वो डिप्रेशन में थीं.''

नीरज ने इस दौरान ये भी बताया कि वैशाली जिस सीरियल में काम कर रहीं थी. वो खत्म हो गया था जिसके चलते परिवार ने वैशाली को इंदौर बुला लिया था. पूरा परिवार उनकी शादी की तैयारी कर रहा था. वैशाली के पिता ने भी बताया कि 20 अक्टूबर को वैशाली की कोर्ट मैरिज होने वाली थी.
Story Author: chhayasharma

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053