
ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और नोरा फतेही के बाद अब कई नए नाम सामने आए हैं. आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड के बाद साउथ इंडस्ट्री की एक हसीना का भी नाम सामने आया है. वो नाम है साउथ की फेमस एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) का. बताया जा रहा है कि सुनिक्की की मुलाकात सुकेश चंद्रशेखर से भी जेल में हुई थी.

आपको बता दें, निक्की तंबोली साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. निक्की ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय से काफी लोगों का दिल जीता है.

निक्की तंबोली साल 2020 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस 14 में नजर आई थी. निक्की अपने इनडोर स्टंट के लिए काफी लोकप्रिय हुईं. शो के फिनाले नाइट के दौरान उन्हें सीजन की सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया था.

निक्की तंबोली ने 'बर्थडे पावरी', 'कल्ला रह जाएगा' और 'नंबर लिख' जैसे हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियो में अपनी अदाकारी से चार चांद लगा दिया है.

निक्की ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी और बाद में साल 2019 में आई तेलुगु फिल्म 'चिकटी गाडिलो चिथकोट्टू' में नजर आई. इस फिल्म से निक्की तंबोली को काफी पहचान मिली.

एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने साल 2020 में फिल्म 'इंडिया फैशन फैक्ट्री' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में निक्की एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती के साथ नजर आई थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

निक्की तंबोली बिग बॉस के बाद रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आई थी. सोशल मीडिया पर भी निक्की की जबरदस्त लोकप्रियता देखने को मिलती हैं.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जन्मी निक्की तंबोली अक्सर अपने छोटे भाई जतिन तंबोली की मौत के बाद उनकी याद में सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053