
लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स अपने अपने घरों में बंद हैं। जिसके चलते अधिकतर अपना समय सोशल मीडिया के जरिए पास कर रहे हैं। फैंस के साथ अपने फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं। वहीं करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan) भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं। अब करीना ने सैफ अली खान के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। इससे पहले भी करीना कपूर सैफ के साथ कई शानदार तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।

करीना कपूर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह और सैफ अली खान घास पर लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा है " Fall i̶n̶ ̶l̶o̶v̶e̶ asleep... "

सैफ और करीना इस तस्वीर में बेहद प्यारे लग रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ करीना ने सैफ के लिए लिखा है "My love... always playing his own tune."

सैफ अली खान इस तस्वीर में बुक पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को करीना ने क्लिक किया है।

इस तस्वीर में करीना कपूर शांत बैठी हुई नजर आ रही हैं।
Story Author: lakhantiwari
