
टीवी एक्टर करण पटेल छोटे पर्दे का जाना-माना चेहरा हैं. शो 'ये है मोहब्बतें' में रमन भल्ला के नाम से मशहूर हुए करण पटेल अक्सर किसी न किसी मामले में सुर्खियों में नजर आते रहते हैं. करण हमेशा अपने लिंक-अप और अफेयर्स के लिए भी सुर्खियों में बने रहे हैं. एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी से पहले करण पटेल कई हसीनाओं के प्यार में पड़ चुके है. आज हम करण (Karan Patel) के 39वें जन्मदिन के मौके पर हम बात करेंगे उनके अफेयर्स के बारे में.

करण पटेल और अमिता चांडेकर की मुलाकात उनके शो 'कस्तूरी' के सेट पर हुई थी और यहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई. इसके बाद दोनों डांसिंग शो 'नच बलिए' के मंच पर दोनों ने अपने प्यार को कुबूल किया. हालांकि इस डांस रियलिटी शो के बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.करण ने दावा किया था कि अमिता उनकी गर्लफ्रेंड नहीं थीं.

एक्ट्रेस पायल रोहतगी के साथ भी करण पटेल का नाम भी जुड़ चुका है. दोनों की मुलाकात एडवेंचर रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस शो के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. हालांकि बाद में दोनों का काफी गंदा ब्रेकअप हो गया था. अफवाह थी कि करण रात के करीब 2 बजे पायल के होटल के कमरे में पहुंचे और उनके कमरे को पीटते रहे. पायल ने इस घटना को लेकर ट्विटर पर करण को रेपिस्ट बताया था. दोनों के बीच जल्द ही चीजें खत्म हो गईं.

टीवी एक्ट्रेस प्रियंका बस्सी के साथ भी करण का अफेयर की खबरें आई थीं. दोनों की मुलाकात साल 2012 में 'सर्वाइवर इंडिया' के सेट पर हुई थी. हालांकि, करण और प्रियंका ने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की. जानकारी के अनुसार, शो खत्म होने के बाद दोनों को कभी-कभी साथ में स्पॉट किया जाता था.

शो 'बालिका वधू' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी का नाम भी करण पटेल के साथ जुड़ चुका है. कहा जाता है कि जब एक्टर काम्या पंजाबी को डेट कर रहे थे तब प्रत्यूषा और करण की नजदीकियां बढ़ गईं. बताया जाता है कि इस बात के सामने आने के बाद करण और काम्या के बीच लड़ाइयां भी हुई थी.

काम्या और करण पटेल के रिश्ते की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती थीं. करण पटेल और काम्या करीब 4 साल तक साथ रहे. इस दौरान दोनों ने साथ में कई खूबसूरत पल भी बिताए. लेकिन दोनों के ब्रेकअप ने सभी को हैरान कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण के माता-पिता ने काम्या को इसलिए स्वीकार नहीं किया क्योंकि वो एक तलाकशुदा और सिंगल मदर थी.

काम्या पंजाबी से ब्रेकअप के बाद करण पटेल ने कुछ ही महीनो में एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी कर ली. दोनों ने 03 मई 2015 में शादी के बंधन में बंध गए. बता दें, अंकिता और करण एक बेटी के पेरेंट्स हैं जिसका जन्म दिसंबर 2019 में हुआ.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053