
करण जौहर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. वह अपने घर से लेकर क्लोजेट का भी दीदार फैन्स को कराते रहते हैं. इस बार उन्होंने अपनी लग्जरी वैनिटी वैन का नजराना पेश किया है और बताया है कि उन्हें यहां पर कौन-सी पांच चीजें जरूर चाहिए होती है.

हाल ही में करण ने अपने वैनिटी वैन का एक छोटा व्लॉग इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वह खुद भी नजर आ रहे हैं और कहते हैं- वैनिटी का मतलब वैनिटी. यहां पर बहुत वैनीटी चीजें हैं. मुझे अपनी अंगूठियों और सामान के लिए भी स्पेस की जरूरत होती है.

वीडियो में करण आगे ये भी कहते हैं, 'मुझे वैनिटी में कम्फर्टेबल कुशन्स भी चाहिए, जो कि प्रोडक्शन डिजाइनर अमृता ने डिजाइन किए हैं मेरे स्वेटशर्ट से. उसने मेरे कई स्वेटशर्ट्स को फाड़ा है और उससे ये बेहतरीन कुशन्स बनाए हैं.

इसके अलावा मुझे अपने जैकेट्स के लिए भी जगह चाहिए होती है. इसके अलावा कॉफी मशीन भी, क्योंकि कुछ मेहमान आते हैं तो उन्हें कॉफी पसंद होती है.

करण ने अपनी वैनिटी का पूरा टूर दिया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. करण की लग्जूरियस वैनिटी वैन में हर वो सुविधा मौजूद है, जो आपको किसी आलीशान घर में मिल जाती हैं.

बता दें कि करण जौहर एक बार फिर 5 साल बाद अपने डायरेक्शन में कमबैक कर रहे हैं. वह रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को डायरेक्ट कर रे हैं जो अगले साल 2023 में रिलीज होगी.

इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र लीड रोल में हैं और इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं.
Story Author: Tanvi Sood

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053