
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज में से एक माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) से शादी कर ली है। दोनों की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

28 साल की संजना गणेशन एक स्पोर्ट्स एंकर हैं। पिछले कुछ समय से वो कई टूर्नामेंटों का हिस्सा रही हैं।

साल 2014 में संजना गणेशन ने मिस इंडिया के मंच पर अपनी किस्मत आजमाई थी, जहां पर उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था।

संजना गणेशन ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब भी अपने नाम किया था।

संजना गणेशन को फिट रहना बेहद पसंद है. वह ज्यादातर योगा और जिम में अपना समय बिताती हैं।

संजना गणेशन IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की एंकर भी रह चुकी हैं।

संजना गणेशन ने साल 2014 में एमटीवी के फेमस रिऐलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' में भाग लिया था। शो के दौरान एक टास्क में घायल होने की वजह से उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया था।

संजना गणेशन ने वर्ल्ड कप 2019 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के कई फेमस शोज जैसे 'मैच पॉइंट' और 'चीकी सिंगल्स' होस्ट किए हैं।