
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भगवान कृष्ण के भक्त अपने घरों और मंदिरों में बड़ी धूमधाम से पूजा-अर्चना करते हैं. ये पावन पर्व भाद्रपद के श्रावण मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है. भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान कृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार हैं, जिनका जन्म द्वापर युग के दौरान हुआ था. इस दिन को सभी भक्त बहुत हर्षोल्लास के साथ मानते है. ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

हर कोई इस दिन को बहुत भक्ति पूर्ण ढंग से मनाता है. बॉलीवुड जगत में भी कृष्ण जन्माष्टमी की खूब धूम रहती है. ऐसे ही कई सेलेब्स अपने -अपने अंदाज से अपने फैंस और चाहने वालों को शुभकानाएं देते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फोटो शेयर कर अपने फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है.

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस व सांसद हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कृष्णा जी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, 'यह आज का वह त्योहार है जिसे हम सभी खुशी और उत्साह के साथ देखते हैं. हाँ! यह श्री कृष्ण जन्माष्टमी है, जो भगवान के जन्म का जश्न मनाती है, जो सभी बुराईयों का सफाया करने के लिए पृथ्वी पर आए थे.'

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर कृष्ण भगवान की तस्वीर शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी एक फिल्म का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें दही हांडी तोड़ते हुए देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने हिंदी में कैप्शन दिया, "अला रे आला गोविंदा आला."

वहीं अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर हिंदी में एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है, "जब कृष्ण भगवान आपके सारथी हो, तब जिंदगी की हर मुश्किल आसान हो जाती है. जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.'

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है.

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने बेटे के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की और अपने फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी जिंदगी के प्यार को 4 महीने की शुभकामनाएं #NeilKitchlu और सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!'
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053