
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ वहां की शानदार तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने अपनी कई शानदार तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिनमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी इन तस्वीरों पर फैंस का दिल आ रहा है और वे एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं।

जाह्नवी कपूर ने स्विमसूट में अपनी जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें वो काफ़ी ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

जाह्नवी कपूर इन तस्वीरों में कुदरत की खूबसूरती को निहारती नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीरों में समुद्र किनारे ढलता सूरज दिख रहा है।

जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें उन्होंने मैटेलिक कलर का स्विमसूट पहना हुआ है, जो बैकग्राउंड में सनसेट के रंगों से जगमगा रहा है।

जाह्नवी कपूर ने इंद्रधनुष की सिम्बल के साथ इरिडेसेंस यानी रंग-बिरंगा लिखा है। एक तस्वीर में जाह्नवी मुड़कर देख रही हैं और मुस्कुरा रही हैं।

जाह्नवी कपूर की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरस हो गई हैं और ट्विटर पर वो ट्रेंड करने लगीं। फैंस ने इन तस्वीरों पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की फ़िल्म 'रूही' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। जाह्नवी के फ़िल्मी करियर की यह दूसरी फ़िल्म थी, जो बड़े पर्दे पर आई। इस हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म में जाह्नवी ने एक प्रेतात्मा के कब्ज़े वाली लड़की का रोल निभाया था।