
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरों से तहलका मचा दिया है। जैकलीन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में जैकलीन बेहद बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रही हैं।

जैकलीन फर्नांडिस की तस्वीरें किसी फोटोशूट का हिस्सा नहीं, बल्कि उनके अगले प्रॉजेक्ट का टीजर हैं। उन्होंने अपने इस प्रॉजेक्ट (she Rox Life) को लेकर कुछ ज्यादा खुलासा नहीं किया है।

इन तस्वीरों में जैकलीन फर्नांडिस बैलेरीना की तरह नजर आ रही हैं, जिसमें वह अपने बॉडी को फ्लेग्जिबल दिखा रही हैं।

जैकलीन फर्नांडिस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है। जिससे अनुमान लगा सकते हैं कि बहुत जल्द कुछ नया आनेवाला है और उन्होंने लिखा है- 'कमिंग सून।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस ने साल 2009 में फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वहीं जैकलीन फर्नांडिस 'मर्डर 2' से कमर्शियल सक्सेस मिली।

जैकलीन की लेटेस्ट फिल्म की बात करें तो यह शिरीष कुंदेर की 'मिसेज सीरियल किलर' थी, जिसमें मनोज बाजपेयी भी नजर आए थे।