
Happy Birthday Neha Sharma: बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ तमिल, तेलगु और मलयालम की कई फिल्मों में नजर चुकीं नेहा शर्मा ने अपनी एक्टिंग और शानदार लुक से अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. बॉलीवुड जगत में नेहा ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'क्रुक' से शुरुआत की थी. हिंदी के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री की जान-मानी एक्ट्रेस नेहा शर्मा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. आज नेहा के जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ खास बातों का जिक्र करेंगे.

नेहा शर्मा का जन्म 21 नवंबर 1987 को बिहार के भागलपुर में हुआ था. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस नेहा ने भागलपुर स्थित माउंट कार्मेल स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की हैं. बाद में, उन्होंनेनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया. उसके बाद एक्ट्रेस ने कनाडा में इंटर्नशिप की.

पढ़ाई खत्म करने के बाद नेहा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में आई तेलुगु फिल्म 'चिरुथा' से की थी. इस फिल्म में नेहा मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण के साथ नजर आई थीं.

इसके बाद नेहा ने बॉलीवुड में साल 2010 में आई फिल्म 'क्रूक' से डेब्यू किया. इसके अलावा नेहा ने 'तुम बिन 2', 'यंगिस्तान', 'जयंताभाई की लव स्टोरी' और 'क्या सुपर कुल हैं हम' जैसी फिल्मों में नजर आई. हालांकि नेहा के हुस्न का जादू बॉलीवुड में ज्यादा चल नहीं पाया.

नेहा शर्मा इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस एक्टिव रहती हैं, साथ ही वो राजनीति में भी अपने पिता का साथ देती हैं. दरअसल, नेहा के पिता अजित शर्मा, बिहार के भागलपुर से कांग्रेस के विधायक हैं. चुनाव के समय में एक्ट्रेस नेहा अपने पिता के चुनाव प्रचार के दौरान भी काफी एक्टिव थीं.

नेहा शर्मा के परिवार की बात करें तो उनके पिता का नाम अजीत और माता का विभा शर्मा है. नेहा के पिता एक राजनेता हैं जबकि उनकी मां विभा एक गृहिणी हैं. उनका एक छोटा भाई है जिसका नाम वैभव शर्मा और दो बहनें हैं जिनका नाम रीतिका शर्मा और आयशा शर्मा है.

नेहा शर्मा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस का नाम साउथ के सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी के साथ जुड़ा था. फिलहाल नेहा किसी को डेट नहीं कर रही हैं.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053