
Birthday Karishma Tanna: टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. करिश्मा 'नागिन 3', 'शरारत', 'कितने कूल हैं हम', 'नाच बलिए' और 'फियर फैक्टर' जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं. टीवी के जाने माने शो 'बिग बॉस' से एक्ट्रेस को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. करिश्मा अपने फिल्मी करियर में टीवी की तरह ही कामयाब रही हैं. उन्होंने 'ग्रैंड मस्ती', 'संजू' और 'आई एम सॉरी' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. अपने करियर की बुलंदियों को छूने वाली करिश्मा तन्ना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. करिश्मा की जिंदाई में कई सेलेब्स ने दस्तक दी है, लेकिन उनका दिल हर बार टूटा. आज करिश्मा तन्ना के 40वें जन्मदिन के मौके पर हम उनके जिंदगी में आए सेलेब्स के बारें में जिक्र करेंगे.

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने जाने-माने एक्टर अभय वकील को डेट कर चुकी हैं. जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस करिश्मा और अभय अकील की मुलाकात सीरियल 'पालखी' में हुई थी. शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं.

फैशन फोटोग्राफर अभिषेक गोलेचा के प्यार में भी करिश्मा तन्ना पड़ चुकीं है. हालांकि कुछ समय बाद करिश्मा और अभिषेक गोलेचा अलग हो गए थे.

करिश्मा तन्ना फिटनेस ट्रेनर श्रषभ चौकसी को भी डेट कर चुकी हैं. इस रिलेशन में भी करिश्मा को निराशा ही हाथ लगी. कुछ समय बाद करिश्मा और श्रषभ का ब्रेकअप हो गया.

कॉमेडियन बलराज सयाल साथ भी करिश्मा तन्ना के रेलशनशिप की खबरें सामने आईं थीं.

पॉपुलर एक्टर पर्ल वी पुरी के साथ भी करिश्मा तन्ना के लिंकअप की खबरें सामने आईं थीं. हालांकि जब एक्टर पर नाबालिक लड़की का रेप करने का आरोप लगा था, उसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

वहीं इन दिनों करिश्मा तन्ना एक्टर वरुण बंगेरा को डेट कर रही हैं. हाल ही में वरुण और करिश्मा ने दुबई में सगाई की. इसके बाद 05 फरवरी को वरुण बंगेरा और करिश्मा तन्ना शादी के बंधन में बंधे.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053