
ईसाई धर्म में 'गुड फ्राइडे' (Good Friday) का एक विशेष महत्व है। 'गुड फ्राइडे' ईसाई धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में एक माना जाता है। इस वर्ष 'गुड फ्राइडे' 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। गुड फ्राइडे को 'होली फ्राइडे' के नाम से भी जाना जाता है। वहीं बहुत से लोग इसे 'ग्रेट फ्राइडे' के नाम से भी जानते हैं। इस दिन अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इन मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दें।

अच्छे लोग मानवता के लिए कुर्बानी देते हैं और हमें कुछ पल निकालकर उनके बारे में सोचना चाहिए, सिर्फ जीजस ही नहीं बल्कि सभी उन लोगों के लिए जिन्होंने इतना त्याग किया कि हम जी सकें।

प्रार्थना है कि भगवान आपके उपर सदा अपना प्यार, कृप्या और आशीर्वाद बनाए रखें… आपको गुड फ्राइडे के पवित्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…

May the love of our Savior fill you and may his favour always be upon you.

आज का दिन ईश्वर को याद करने और प्रार्थनाएं करने का है, प्रार्थना और व्रत के सात इस दिन की शुरुआत करें ताकि ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहे।

If you put God first, like Jesus put us first, good will follow in life.

जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त… दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है !

Just like Jesus was there for us, so I will be there for you!

hope I am in your prayers as you are in mine, stay blessed.

If you put God first, like Jesus put us first, good will follow in life.