
पूरा बॉलीवुड जगत इन दिनों गणपति बप्पा की भक्ति में लीन है. गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड स्टार्स बड़े ही धूमधाम से अपने-अपने घरों में गणपति की मूर्ति की स्थापना कर रहे हैं. दस दिनों तक भगवान गणपति की पूजा अर्चना पूरी श्रद्धा के साथ की जाती है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स दिल खोलकर इस जश्न को मनाते हैं. साथ ही, सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों और फैंस को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.

दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस गणेश चतुर्थी अपने चाहने वालों और फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये एक गणपति की तस्वीर शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, 'गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ.'

बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना ने भी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भगवान गणपति की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 'गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ.'

एक्टर अजय देवगन ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर कर अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं. अजय पोस्ट शेयर करते हुए ने कैप्शन में लिखा, 'गजानना श्री गणराया, आधी वंदू तुज मोरया, मंगलमुर्ती श्री गणराया, आधी वंदू तुज मोरया। गणपती बाप्पा मोरया..'

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए रितेश देशमुख ने कैप्शन में लिखा कि, 'देशमुख परिवार की ओर से सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.'

एक्टर अनिल कपूर ने भी सोशल मीडिया के जरिए गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने चाहने वालों और फैंस को सोशल मीडिया के जरिये शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने गणेश भगवान की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'हैप्पी गणेश चतुर्थी.'

एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने खूबसूरत सी गणेश भगवान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 'मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं. हम सभी पर गणपति बप्पा की कृपा बनी रहे.'

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भगवान गणपति के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों और फैंस को शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा कि, गणपति बप्पा मोरया !! #LalBaugchaRaja के प्रथम दर्शन पाकर धन्य हो गया..धन्यवाद बप्पा इसे बनाने के लिए...जीवन बदलने वाला साल...और आशा करता हूं आप आएंगे भी मेरी सारी मन्नते ऐसे ही पूरी करते रहे...'
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053