
टीवी जगत की कई एक्ट्रेसेस आज के समय में अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अपना नाम कमा रही हैं. इसी तरह ये अभिनेत्रियां भी अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती हैं. टीवी की बहुएं खुद को फिट रखने के लिए काफी एक्टिव रहती हैं. खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करना नहीं भूलती हैं ताकि वो फिट रहें. आज हम उन्ही एक्ट्रेसेस की बात करेंगे जो मां बनने के बाद भी खुद को एकदम फिट रखती हैं.

भारती सिंह ने मां बनने के महज 12 दिन बाद शो 'हुनरबाज' के सेट पर अपने काम पर लौटकर सबको चौंका दिया था. 38 साल की भारती सिंह पहले से खुद को काफी मेंटेन कर चुकी हैं. उन्हें अक्सर अधिक वजन होने के लिए ट्रोल किया जाता था, लेकिन अब भारती सिंह खुद को फिट रखती हैं.

कॉमेडी टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' फेम स्टार सौम्या टंडन ने जनवरी 2019 में अपने बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने काम पर वापस आने में ज्यादा समय न लेते हुए सेट पर वापसी की थी. 38 साल की सौम्या टंडन खुद को काफी फिट रखती हैं. उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि सौम्या एक बच्चे की मां हैं.

टीवी के कई लोकप्रिय शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस देबिना बनर्जी 3 अप्रैल 2022 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. वहीं चार महीने के बाद फिलहाल देबिना बनर्जी एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं. 38 साल की देबिना बनर्जी प्रेग्नेंसी के दौरान भी खुद को काफी फिट रखती हैं.

टीवी शो 'मेरे अंगने में' प्रीति के किरदार में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस चारु असोपा ने नवंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. उसके बाद, चारु कुछ ही समय में अपने काम पर लौट आई. 34 साल की चारु आसोपा अपनी बेटी का ख्याल रखते हुए खुद को भी काफी फिट रखती हैं.

'कसौटी जिंदगी की' जैसे कई टीवी शो और म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज दो बच्चों की मां हैं. फिर भी 41 साल की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज अपनी फिटनेस को लेकर टॉप एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के किरदार में नजर आने वाली उर्वशी ढोलकिया दो जुड़वां बच्चों की मां हैं. 43 साल की उर्वशी ढोलकिया खुद को काफी फिट रखती हैं. उर्वशी को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह दो जुड़वां बच्चों की मां हैं.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053