
समय बदल चूका हैं लोगों की सोच विकसित हो गईं हैं. लेकिन आज भी समाज में कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिसको लेकर महिला हो या पुरुष दोनों को सामाजिक ताने झेलने पड़ते हैं. इन्हीं मुद्दों में एक मुद्दा महिलाओं का बढ़ता हुआ वजन है. अक्सर हम टीवी में परफेक्ट फिगर और सुडौल बॉडी वाली एक्ट्रेसेस अपना जलवा बिखेरती नजर आती हैं. हालांकि हमारे बॉलीवुड जगत में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें अपने मोटापे के चक्कर काफी बॉडी शेमिंग जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज हम उन्ही एक्ट्रेसेस के बारे में चर्चा करेंगे.

दूसरी बार मां बनने के बाद काफी बॉलीवुड जगत की शानदार एक्ट्रेस नेहा धूपिया का वजन काफी बढ़ गया था. जिसके बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. हालांकि नेहा खुल कर ट्रोलर्स को जवाब देती हैं.

फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपने बढ़े वजन के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. हालांकि सोनाक्षी वक्त-वक्त पर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को करारा जवाब देती रहती हैं.

फिल्म 'लेडिज वर्सेज रिक्की बहल' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली परिणीति चोपड़ा भी कई बार अपने वजन को लेकर ट्रोलर्स से परेशान हो चुकी हैं. जब परिणीति ने बॉलीवुड में कदम रखा था तो उनका वजन काफी ज्यादा था. लेकिन अब एक्ट्रेस एकदम फिर हो गई हैं.

मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपने वजन को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं. ऐश्वर्या का प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ा वजन उनके लिए परेशानी का सबब बना. ये तब हुआ जब एक्ट्रेस अपने बढ़े हुए वजन के साथ रैंप वॉक पर उतरीं, तभी लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया.

बॉलीवुड जगत की बेबो यानी करीना कपूर प्रेग्नेंसी के बाद रैंप वॉक किया था. इस रैंप वॉक के बाद उन्हें अपने वजन को लेकर बुरी तरह ट्रोल किया गया था. हालांकि करीना ट्रोलर्स को करारा जवाब समय-समय पर दिया करती हैं.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053