जीक्यू मैन ऑफ द ईयर अवार्ड 2018 के कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आए। इस समारोह में टाइगर श्रॉफ को Baaghi 2 के लिए एंटरटेनर ऑफ इ ईयर और दीपिका पादुकोण को क्रिएटिव पर्सनालिटी के लिए अवार्ड दिया गया। अवार्ड समारोह की बेहतरीन और खूबसूरत रात में बॉलीवुड के कई सितारे चमकते हुए दिखाई दिए। दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा, राधिका आपटे और श्रुति हसन की ड्रेस चर्चा में बनी हुई है।
जीक्यू मैन ऑफ द ईयर अवार्ड 2018 के अवॉर्ड्स कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, सोहा अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ, हुमा कुरेशी, नुसरत विरोचा, राधिका आपटे, चित्रांगदा सेन, ईशा गुप्ता, कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल्ला कैफ, डायना पेंटी, निधि अग्रवाल, श्रुति हसन, प्रितिक बब्बर भी अपनी प्रेमिका ऐशा शर्मा के साथ दिखाई दिए। इस दौरान दीपिका पादुकोण का लुक हर किसी का मन मोह रहा था।
वहीं बात चित्रांगदा सेन की करें, तो वो रेड कार्पेट पर आग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थीं। वह इस कार्यक्रम के दौरान हर किसी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। इसके साथ ही हुमा कुरेशी का अंदाज भी कातिलाना था। वह सफेद रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। पहले से काफी स्लिम भी हो गई हैं।

जीक्यू मैन ऑफ द ईयर अवार्ड 2018 के कार्यक्रम में कई सितारे शामिल हुए।

दीपिक पादुकोण का ये कातिलाना अंदाज आपको बना देगा दिवाना

टाइगर श्रॉफ को बाघी 2 के लिए एंटरटेनर ऑफ इ ईयर दिया गया।

ब्लैक कोट पैंट में टाइगर श्रॉफ जच रहे थे।

ड्रेस में कहर ढाह रही थी ईशा गुप्ता

एक दूसरे के साथ पोज देती बॉलीवुड को दो खूबसूरत अभिनेत्री चित्रांगदा सेन और ईशा गुप्ता

कर्ली बालों में दिखा डायना पेंटी का अलग - अलग सा अंदाज

राधिका आपटे पर उनकी ड्रेस के साथ रेड लिपस्टिक काफी अच्छी लग रही थी।

नुसरत वृचा भी इस अवॉर्ड कार्यक्रम में चारा चांद लगती हुई नजर आई।

कुछ इस अंदाज और खूबसूरत में नजर आई चित्रांगदा सेन

नोरा फतेही काफी बोल्ड और हॉट नजर आई।

हुमा खुरैशी इस कार्यक्रम में सफेद ड्रेस के अंदर सिलम ड्रीम दिखी।

श्रुति हसन ब्लैक ड्रेस में दिखी बेहतरीन।

श्रुति हसन का क्यूट और बोल्ड दोनों ही अवतार इस अवॉर्ड कार्यक्रम में देखा गया।

भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनली छेत्री में इस कार्यक्रम में अपनी पत्नी के साथ नजर आए।
Story Author: दीपाक्षी शर्मा

deepakshi.sharma@hindirush.com +91 8860699407
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053