
Chhat Puja 2022: छठ पूजा हिंदू धर्म में मुख्य त्योहारों में से एक है. यह त्यौहार विशेष रूप से बिहार और झारखंड राज्यों में रहने वाले लोगों द्वारा मनाया जाता है. छठ पूजा में घर की महिलाएं व्रत रखती हैं और छठी मैया के साथ भगवान सूर्य की पूजा करती हैं. ऐसा माना जाता है कि छठी मैया की पूजा करने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है. इस त्योहार में महिलाएं सुबह से शाम तक व्रत रखती हैं और अपने परिवार की भलाई के लिए अनुष्ठान करती हैं. धूमधाम से मनाये जाने वाले इस त्योहार के लिए कई विशेष व्यंजन भी तैयार किए जाते है. वहीं इस त्योहार की धूम फिल्मी जगत में भी खूब देखने को मिलती है. ऐसे में आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिनकी छठ पूजा में गहरी आस्था है.

इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी का है. पंकज बिहार के रहने वाले हैं, जहां छठ पूजा काफी धूम धाम से होता है. पंकज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मां छठ व्रत रखती हैं और अर्घ्य देने के लिए पूरा गांव गंगा नदी के किनारे इकट्ठा होता था.

पॉपुलर एक्टर मनोज बाजपाई छठ पूजा में अपनी गहरी आस्था रखते है. वो हर साल अपने फैंस को इस त्योहार की बधाई देना नहीं भूलते है. बिहार के पश्चिम चंपारण में जन्मे मनोज बाजपाई मात्र 17 साल की उम्र में ही दिल्ली आ गए थे, इसके बाद वो मुंबई शिफ्ट हो गए. लेकिन इस छठ पूजा की शुभकामनाएं देना नहीं भूलते है.

भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड जगत में अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज करने वाले रवि किशन हर साल छठ पूजा पर घाट जाकर भगवान सूर्य की पूजा करते हैं. रवि की भी इस त्योहार में गहरी आस्था है.

बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा फिल्मों में अपनी कॉमेडी से हर किसी को लोट पॉट कर देते हैं. बिहार में जन्मे संजय मिश्रा छठ पूजा काफी अच्छे से मनाते हैं. साथ ही हर साल अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लोगों को शुभकानाएं भी देते हैं.

'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' फेम एक्ट्रेस रतन राजपूत अपनी एक्टिंग के साथ अपने देसी अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. बिहार के समस्तीपुर जिले के बाशिंपुर बेरी गांव में जन्मी रतन राजपूत हर साल छठ पूजा बेहद खूबसूरत ढंग से मनाती है.

भोजपुरी एक्ट्रेस में भी छठ पूजा का काफी क्रेज देखने को मिलता हैं. ऐसे में बोल्ड और हिट एक्ट्रेस मोनालिसा हर साल छठ पूजा काफी धूमधाम से मनाती हैं. अपने चाहने वालों और फैंस को शुभकामनायें देती हैं.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053