
बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हो चुकीं पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस सेलिना जेटली का आज अपना 41 वां जन्मदिन मना रही हैं. 24 नवंबर 1981 में जन्मीं सेलिना जेटली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फरदीन खान के साथ फिल्म 'जानशीन' से की थी. इसके बाद में उन्हें अनीस बज्मी की फिल्म 'थैंक यू' में देखा भी गया.

हिंदी के अलावा कन्नड़ फिल्मों में भी एक्ट्रेस ने अपना काफी जलवा बिखेरा हैं. साल 2011 में आई कन्नड़ फिल्म 'श्रीमती' में सेलिना जेटली मुख्य किरदार में नजर आई थीं. वहीं एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती का भी खूब जादू बिखेरा है.

सेलिना जेटली फिल्मों से ज्यादा अपने लुक्स की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. यहां तक कि चार बच्चों की मां बनने के बाद भी वो खुद को एकदम परफेक्ट रखती हैं. सेलिना जेटली अपनी डेब्यू फिल्म में बिकिनी में कई हॉट सीन देकर रातों-रात सुर्खियों में आ गईं थीं.

एक्ट्रेस सेलिना जेटली कई फिल्मों में काम किया लेकिन ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन आज भी अपनी शानदार तस्वीरों से सेलिना अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

सेलिना ने साल 2001 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था. इसके बाद एक्ट्रेस की खूबसूरती की काफी चर्चा हुई थी. मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जितने के दस साल बाद एक्ट्रेस ने साल 2011 में ऑस्ट्रियन बिजनसमैन पीटर हाग से शादी की.

सेलिना जेटली और पीटर हाग के 3 बच्चे हैं. सेलिना भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए वो अपने फैंस और फैंस से जुड़ी रहती हैं.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053