
बॉलीवुड (Bollywood) की कुछ फिल्में ऐसी होती है, जिनके सिर्फ गाने और कहानियों ही नहीं बल्कि उनके पोस्टर्स (Poster) भी हॉलीवुड(Hollywood) और बाकी इंडस्ट्र्री की कुछ फिल्मों से मेल खाते हैं। अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म जजमेंटल है क्या (Judgementall Hai Kya) के ही एक पोस्टर को देख लिजिए, जिसको लेकर एक यूरोपियन फोटोग्राफर फ्लोरा बोरसी ने मेकर्स पर चोरी का आरोप लगाया है, लेकिन ऐसा पहली बार थोड़ी हुई है। इससे पहले भी कई फिल्मों के ऐसे पोस्टर्स सामने आ चुके हैं, जिन पर पोस्टर्स के आइडिया कॉपी करने का इलजाम लगा है। तो चलिए डालते हैं उन पोस्टर्स पर नजर।

वहीं, एक्टर शाहरुख खान की फिल्म आरवन का पोस्टर हॉलीवुड फिल्म बैटमैन से इंस्पायर्ड था।

फिल्म जजमेंटल है क्या के का सिर्फ एक ही पोस्टर कॉपी नहीं किया गया बल्कि ऐसे कई और पोस्टर्स भी सामने आ चुके हैं।

एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का पोस्टर लॉर्ड्स ऑफ डॉगटाउन के पोस्टर्स की तरह था।

अंजाना अंजानी फिल्म का पोस्टर और एन एजुकेशन फिल्म का पोस्टर भी निकला एक जैसा।

वहीं, इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर 2 और एंटीक्राइस्ट का एक पोस्टर बिल्कुल एक जैसा था।

अक्षय कुमार की फिल्म ऐतराज और द ग्रेजुएट के ही इस पोस्टर को देख लिजिए।

फिल्म चेजर और फूंक 2 का पोस्टर तो बिल्कुल एक जैसा है।

लाइसेंस टू वेड और अतिथि तुम कब जाओगे के इस पोस्टर पर डालिए नजर।

क्या आपको पता है कि फिल्म दिलवाले का पोस्टर और द बेस्ट ऑफ मी का पोस्टर एक जैसा था।
Story Author: दीपाक्षी शर्मा

deepakshi.sharma@hindirush.com +91 8860699407
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053