
देशभर में धूमधाम से होली खेली गई। कोरोना महामारी के बीच कई सख्त नियमों के साथ इस साल बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स ने धमाकेदार अंदाज में होली का जश्म मनाया। इन सेलेब्स की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर होली पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है।

सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली की कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें भी शेयर कीं। इस तस्वीर में सोहा अली खान अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में अपनी फैमिली के साथ होली सेलिब्रेट की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें अपने पति निक जोनस व सास-ससुर के साथ देख जा सकता है।

राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी होली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं। जिसमें वो और दिशा परमार रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

सनी लियोनी ने अपने पति व बच्चों संग जमकर होली खेली। डेनिलय के साथ लिप-लॉक करती दिखीं सनी लियोन। उनकी तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं।

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने भी शादी के बाद पहली बार अपने हसबैंड रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ होली के त्योहार को सेलिब्रेट किया है, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने लविंग बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग होली सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां फैंस संग शेयर की हैं।