
शालीन भनोट (Shalin Bhanot) बिग बॉस 16 में शालीन भनोट ने पहले ही दिन से मेकर्स को परेशान करना शुरू कर दिया था. पहले तो शालीन भनोट ने इलाज के लिए एमबीबीएस डॉक्टर मांगा. उसके बाद शालीन भनोट चिकन के पीछे हाथ धोकर पड़ गए. शालीन भनोट ने चिकन पाने के लिए बिग बॉस के कान खा लिए थे.

रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलाइक भी अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझती थी. बिग बॉस के घर में रुबीना दिलाइक अपनी चलाने की कोशिश करती थीं. इस वजह से रुबीना दिलाइक कई बार बिग बॉस की डांट खा चुकी हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इस लिस्ट में अगला नाम बिग बॉस 143 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आता है. गुस्सा आने पर सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस की भी नहीं सुनते थे. कई बार तो सिद्धार्थ शुक्ला गुस्से में सलमान खान से भी जबान लड़ा चुके हैं

अफसाना खान (Afsana Khan) बिग बॉस 15 के घर में अफसाना खान ने अपना स्टारडम झाड़ने की बहुत कोशिश की थी. अफसाना खान कभी गाली देती तो कभी घरवालों पर हाथ उठातीं. मना करने के बाद भी अफसाना खान ने सबको खूब परेशान किया. जिसके बाद बिग बॉस ने अफसाना खान को शो से ही आउट कर दिया.

हिना खान (Hina Khan) बिग बॉस 11 के घर में हिना खान ने भी खूब नखरे दिखाए थे. हिना खान ने कई बार लोगों को तंग करने की कोशिश की थी. जिसके बाद लोगों ने हिना खान को खूब ट्रोल किया था.

श्रीसंथ (S. Sreesanth) फैंस श्रीसंथ को बिग बॉस का सुपरस्टार बताते थे. श्रीसंथ अक्सर घर के काम करने से मना कर देते थे. कई बार तो श्रीसंथ ने टास्क में भी हिस्सा नहीं लिया. जिसकी वजह से घर के बाकी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

प्रियंका जग्गा (Priyanka Jagga) प्रियंका जग्गा ने तो बिग बॉस के साथ साथ सलमान खान को भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे. प्रियंका जग्गा ने गुस्से में चिल्ला चिल्लाकर बिग बॉस के घर को सिर पर उठा लिया था. खुद बिग बॉस भी प्रियंका जग्गा से बात नहीं कर पा रहे थे. जिसके बाद प्रियंका जग्गा को सलमान खान ने शो से ही बाहर कर दिया.

ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) ढिंचैक पूजा ने भी आते ही बिग बॉस के घर में नखरे दिखाने शुरू कर दिए थे. ढिंचैक पूजा ने दावा किया था कि वो जो भी डिमांड करेंगी बिग बॉस उसे पूरा करेंगे. हालांकि ढिंचैक पूजा केवल एक हफ्ते भी घर में टिक पाई थीं.

इमाम सिद्धिकी (Imam Siddiqui) बिग बॉस के घर में इमाम सिद्धिकी ने अपने अजीब अवतार से सबको बहुत परेशान किया था. बिग बॉस के मना करने के बाद भी इमाम सिद्धिकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. जिसके बाद मेकर्स ने इमाम सिद्धिकी को शो से ही बाहर कर दिया था.
Story Author: chhayasharma

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053