
आए दिन किसी ना किसी वजह से विवादों में रहने वाले केआरके इस लिस्ट में सबसे पहले आते हैं. बिग बॉस सीजन 3 में आए कमाल आर खान उस सीजन के सबसे हिंसक कंटेस्टेंट माने गए थे. इस सीजन में वो कई कंटेस्टेंट के साथ झगड़ा करते हुए दिखाई दिए थे. लेकिन जब उन्होंने उस सीजन के कंटेस्टेंट रोहित के साथ हाथापाई की तो बिग बॉस ने बिना देरी किए कमाल आर खान को शो से बाहर कर दिया.

बिग बॉस सीजन 4 की सबसे विवादित खिलाड़ी थी डॉली बिंद्रा. जी हां श्वेता तिवारी और डॉली बिंद्रा के बीच कई झगड़े देखने को मिले. सीजन में डॉली बिंद्रा श्वेता तिवारी के लिए न सिर्फ अपशब्दों का उपयोग करते हुए नजर आईं, बल्कि एक समय पर वह उनके साथ हाथापाई करने तक पर उतारूं हो गई थीं, जिसके बाद बिग बॉस ने एक्ट्रेस को शो से बाहर कर दिया था.

बिग बॉस सीजन 8 में पुनीत इस्सर नजर आए थे. पुनीत शुरू में तो अच्छा गेम खेल रहे थे लेकिन बाद में उन्हें अपने हिंसक रूप की वजह से घर से बाहर होना पड़ा था. दरअसल एक टास्क के दौरान पुनीत इस्सर आर्य बब्बर के साथ काफी हिंसक हो गए थे. उनके इस रूप को देखने के बाद बिग बॉस ने उन्हें सीधा-सीधा अपने शो से बाहर कर दिया था.

बिग बॉस सीजन 10 में स्वानी ऑम ने एक बार नहीं कई बार लोगों से लड़ाइयां की थी. उन्होंने हद तो तब पार कर दी थी जब बानी और रोहन मेहरा के साथ ना सिर्फ हाथापाई की, बल्कि उन्होंने बानी पर पेशाब भी फेंक दिया था, जिसकी वजह से मेकर्स ने बिना देरी किए हुए स्वामी ओम को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

एक्टर प्रियांक शर्मा बिग बॉस 11 में नजर आए थे.. उनकी आकाश ददलानी संग हुई हिंसक लड़ाई के बाद बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. हालांकि बाद में फैंस की बढ़ती डिमांड और माफी मांगने के बाद बिग बॉस में दोबारा लाया गया था. लेकिन फिर भी वो शो के विनर नहीं बन पाए थे.

बिग बॉस सीजन 7 में कुशाल टंडन को भी बिग बॉस ने बड़ी फाइट के बाद सीधा बाहर निकाल दिया था. उनके साथ गौहर खान भी चली गई थी.

बिग बॉस 13 में उमर रियाज ने अपनी एक अलग और अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बनाई थी. टिकट टू फिनाले टास्क खेलते हुए उमर रियाज ने धक्का मुक्की की थी, जिसकी वजह से उन्हें सलमान खान ने मिड सीजन में ही शो से बाहर कर दिया था.

बिग बॉस सीजन 15 में आई सिंगर अफसाना खान को बिग बॉस ने उनके हिंसक व्यवहार के चलते शो से बाहर कर दिया था. दरअसल इस सीजन में अफसाना खान और शमिता शेट्टी के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला. जब बिग बॉस में सिंगर को वीआईपी मेम्बर बनने के लिए नहीं चुना गया, तो उन्होंने काफी हंगामा किया था.
Story Author: Tanvi Sood

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053