
टीवी जगत का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन में बिग बॉस के घर में आए सभी कंटेस्टेंट की अपनी एक अलग पहचान है. वहीं सभी कंटेस्टेंट के बीच प्रियंका सिंह चाहर का नाम भी चर्चा का विषय बना हुआ है. दर्शकों की निगाहें प्रियंका चाहर के गेम पर टिकी हुई हैं. माना जा रहा है कि इस शो को टीवी की संस्कारी बहू प्रियंका चाहर जीत सकती है. अब ये पता नहीं है कि प्रियंका शो जीतेंगी या नहीं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में काफी नाम कमाया है. वो लोगों का दिल जीतने में सफल रही हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि टीवी जगत की संस्कारी बहू प्रियंका चाहर बेहद बोल्ड हैं. आज हम प्रियंका के बारे में कुछ खास बातों पर नजर डालेंगे जो बहुत कम लोग जानते होंगे.

राजस्थान के जयपुर में जन्मीं प्रियंका चाहर चौधरी को साल 2016 में आए टीवी सीरियल 'उड़ारियां' से काफी पहचान मिली थी. इस शो में तेजो संधू के किरदार में नजर आने वाली प्रियंका ने अपने अंदाज से लोगों के दिलों पर अपनी जगह बनाई.

काफी कम लोग जानते हैं कि टीवी सीरियल 'उड़ारियां' में इतनी पॉपुलेरिटी हासिल करने वाली प्रियंका चाहर चौधरी अपने करियर की शुरुआत में इवेंट होस्टिंग से की थी. इसके साथ वो कई पंजाबी वीडियोस में काम भी कर चुकी है.

टीवी के अलावा फिल्मी जगत में भी प्रियंका ने काम किया हैं. न्होंने 'पेंडिंग लव', 'लतीफ टू लादेन' और 'कैंडी ट्विस्ट' जैसी फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस ने साल 2018 में बॉलीवुड में कदम रखा.

उल्लू एप की वेब सीरीज 3G Gaali Galoch Girls में भी प्रियंका चाहर चौधरी में नजर आई थी. ये एक इरॉटिक कॉमेडी वेब सीरीज थी.

18 साल की उम्र में एक ऐसी एक्ट्रेस जिसे एक म्यूजिक वीडियो का ऑफर आया, उसने अपने करियर के चक्कर में अपना नाम तक बदल लिया. प्रियंका चाहर का असली नाम परी चौधरी है. इस इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने न्यूमरोलॉजिस्ट की सलाह से अपना नाम बदला था.

प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस के 16वें को अपनी पूरी दमदारी के साथ खेल रही हैं. दर्शक भी उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं प्रियंका के सोशल मीडिया हैंडल पर शानदार फैन फॉलोइंग हो गई है. इंस्टाग्राम पर उनके अभी तक 1.5M फॉलोअर्स हैं.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053