
शालीन भनोट ने कई सिरियलस में काम किया. टीवी के जाने माने नाम है शालीन. लेकिन छोटे पर्दे के साथ-साथ वो बड़े पर्दे पर भी आ चुके हैं नजर. जी हां वो फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. 2016 में उन्होंने लव के फंडे नाम की फिल्म में अभिनय किया था. इस फिल्म में उनका छोटा सा ही रोल था.

टीवी सीरियल उतरन से टीना को पहचान मिली. घर-घर में वो इच्छा के नाम से जानी जाती थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ बंगाली फिल्मों का हिस्सा रही हैं टीना. साथ ही वह विद्या बालन के साथ भी काम कर चुकी हैं. टीना ने परिणीता में कैमियो रोल निभाया था. वह फिल्म में किशोरी ललिता की भूमिका में नजर आई थीं.

टीवी एक्ट्रेस सुंबुल की अगर बात की जाए तो इमली शो में नजर आ रही थीं. उनका लोगों को खूब प्यार मिला. वहीं अब वो बिग बॉस की वजह से काफी चर्चा में हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि सुंबुल आयुष्मान खुराना के साथ काम कर चुकी हैं, उन्होंने अनुभव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 में छोटा सा किरदार निभाया था.

सौंदर्य शर्मा को 'रक्तांचल' नाम की वेब सीरीज में देखा गया था. इसके बाद सौंदर्य शर्मा ने रांची डायरीज में लीड रोल प्ले किया था. इसे अनुपम खेर ने प्रोड्यूस किया था जो कि 2017 में रिलीज हुई थी वहीं अब सौंदर्य शर्मा डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'कर्मयुद्ध' में भी नजर आई हैं. इसके अलावा वह 'थैंक गॉड' में भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवदन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दे रही है.

प्रियंका को तेजो और उडारियां जैसे शो ने स्टार बना दिया. वहीं वो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. पेंडिंग लव, लतीफ टू लादेन और कैंडी ट्विस्ट में वह अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं. लेकिन बड़े पर्दे पर उन्हें पहचान नहीं मिल पाई.
Story Author: Tanvi Sood

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053