
कलर्स के फेमस टीवी रियलिटी शो बिग बॉस लोगो को बेहद पसंद है. यह लोगों का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शो में से एक है. इस शो की खास बात यह हैं कि इसे बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) होस्ट कर रहे हैं. फैंस इसके हार नए सीजन के आने का बेसब्री से इंतजार करते है. अब इस शो के नए सीजन बिग बॉस 16 आने से पहले ही चर्चा मे है 'बिग बॉस 16' टीवी पर एक नए थीम के साथ के आने के लिए तैयार है. फिलहाल यह शो प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. सितंबर तक घर का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है. बिग बॉस 16 के ऑन एयर होने से पहले कई सितारों के नाम बतौर कंटेस्टेंट चर्चा में आ रहे है. जो आजकल सबसे ज्यादा लाइम लाइट में हैं. चलिए जानते हैं इसकी लिस्ट के बारे में.

2 खबरों के मुताबिक कई फेमस सेलिब्रिटी 'बिग बॉस 16' का हिस्सा हो सकते हैं. भूमिका चावला, कृष्णा अभिषेक, गुल्की जोशी, दिशा परमार, मोहसिन खान, पार्थ समथान, अंकिता लोखंडे, राघव जुयाल, सीजेन खान, नेहा मर्दा, जेनिफर विंगेट, दिशा वखानी, शेरीन सिंह, अमित टंडन, बसीर अली और प्रिया बनर्जी आदि इन सभी के शो में हिस्सा लेने के सबसे ज्यादा अटकलें लगाये जा रहे हैं. लेकिन अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

Bhumika Chawla फिल्म ‘तेरे नाम’ की फेमस एक्ट्रेस भूमिका चावला के नाम की अटकलें बीत सीजन ‘बिग बॉस 15’ से ही लगाए जा रहे हैं. इस सीजन के लिए भी भूमिका के नाम की चर्चा जोरों पर है. कहा जा रहा हैं कि वह इस सीजन के लिए हामी भर सकती हैं.

priya Banerjee 'बेकाबू' (Bekaaboo) वेब सीरीज की बोल्ड एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी का नाम भी 'बिग बॉस के नए सीजन के लिए जोड़ा जा रहा हैं. उन्हें इस शो में देखना लोगो के लिए काफी अनोखा और एक्साइटमेंट भरा रहेगा

7 jennifer winget जेनिफर विंगेट अक्सर हीअपनी बोल्ड और सिजलिंग लुक को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. लोग उन पर से अपनी नजरें ही नहीं हटा पाते हैं. ऐसे में 'बिग बॉस 16' के अनुमानित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में इनका नाम शामिल है. उन्हे इस शो में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

Gulki Joshi 'बिग बॉस 16' के लिए 'मैडम सर' की फेम एक्ट्रेस गुल्की जोशी का भी नाम सामने आया हैं. शो में उनका बोल्ड अंदाज देखने लायक होगा. जिसके लिए फैंस का इंतेजार कर काफी मुशकिल हैं.

Neha Marda वही बालिका वधू की एक्ट्रेस नेहा मर्दा लंबे समय से टीवी इंडस्ड्री से दूर हैं. उनका इस लिस्ट में नाम होने के कारण कहा जा रहा की एक्ट्रेस बिग बॉस 16 के जरिए टीवी पर कमबैक सकती हैं.

Disha Parmar टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं की एक्ट्रेस दिशा परमार इन दिनों लगतार सुर्खियों में हैं. जिस वजह से एक्ट्रेस का नाम 'बिग बॉस 16' की लिस्ट में है. बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स ने दिशा को यह शो ऑफर किया है. अब देखना यह है की एक्ट्रेस अपने पति राहुल वैद्य की तरह इस शो पर अपनी छाप छोड पाती हैं या नहीं

Ankita Lokhande खबरें है की टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को भी शो के मेकर्स ने अप्रोच किया है. इससे पहले भी बिग 'बॉस सीजन 15' के लिए अंकिता का नाम सामने आ रहा था. हालांकि बाद में अंकिता ने सोशल मीडिया पर खुद उन अफवाहों को गलत साबित किया था. अब एक बार फिर उनका नाम इस शो के लिए खूब सुर्खियों मे हैं.

Disha Vakani फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की फेम दिशा वकानी भी इस बार शो को हिस्सा बन सकती हैं. इस शो के लिए उनका नाम काफी चर्चा में हैं, कॉमेडी से अलग उनका असली किरदार देखने के लिए लोग काफी उत्साहित
Story Author: chhayasharma

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053