
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की शुरुआत हो चुकी है। इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर कोएना मित्रा (Koena Mitra) से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने एंट्री मारी है, जानिए किस सेलेब्स को मिली है कौन सी जिम्मेदारी और कौन बने हैं उनके पार्टनर।

सिद्धार्थ शुक्ला ने 'सेक्सी बॉय' गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस करके घर मे एंट्री मारी। उन्हें किचन एरिया के अलावा बाकी कई जिम्मेदारी दी गई है।

बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ डे ने एंट्री की, जोकि पेश से एक लेखक हैे।

स्प्लिट्सविला 5 के विनर और एक्ट्रेस सारा खान के साथ लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने वाले पारस छाबड़ा भी इस शो का हिस्सा बने हैं।

अनु मलिक के भाई अबु मलिक ने बिग बॉस 13 में एंट्री की है। उनका कोई भी घर में पार्टनर नहीं बना है।

बिग बॉस के पांचवे कंटेस्टेंट असीम रियाज बने हैं। वो एक फिटनेस मॉडल हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं।

नागिन और कुंडली भाग्य जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकीं माहिरा शर्मा बिग बॉस की छठी कंटेस्टेंट बनी हैं। बाथरुम साफ करने की उन्हें शो में जिम्मेदारी दी गई है। उनके पार्टनर आसिम रियाज बने हैं।

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस में एंट्री कर ली है। उन्हें किचन की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें लांच और ब्रेकफास्ट बनने की जिम्मेदारी दी गई हौ। सिद्धार्थ शुक्ला उनके पार्टनर बने हैं

न्यूज एंकर शेफाली बग्गा ने एंट्री की घर में हुई एंट्री। उन्होंने बताया कि वो कैसे घर में चीजें को हैंडल करने वाली हैं।

पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज कौर गिल की घर में एंट्री हुई। सलमान खान को उनका अंदाज काफी पसंद आया।

भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई भी शो में पहुंची हैं। एक्ट्रेस को घर में किचन की जिम्मेदारी दी गई है।

एक और टीवी एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में आई है जिनका नाम है दलजीत कौर । उन्हें बेडरुम संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पार्टनर बने हैं सिद्धार्थ शुक्ला।

कोएना मित्रा ने की बिंदास अंदाज में शो में एंट्री। उन्हें घर में लिविंग की जिम्मेदारी दी गई है और उनके पार्टनर बने हैं असीम रियाज।

कृष्णा की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह को किचिन ड्यूटी मिली है और उनके पार्टनर बने हैं पारस।
Story Author: दीपाक्षी शर्मा

deepakshi.sharma@hindirush.com +91 8860699407
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053