
दर्शक 'द कपिल शर्मा' के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लगातार हंसी का ओवरडोज लेकर आने वाला ये शो काफी लोगो के बीच चर्चित है. वहीं शो के पिछले सीजन में कपिल के साथ कई और कलाकारों ने भी अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी. जिसमें कपिल शर्मा, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के नाम शामिल है. इस बीच कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के शो को छोड़ने की खबरें भी सामने आ रही हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं हैं कि कोई कॉमेडियन इस शो को अलविदा कह रहा हो.

गौरतलब है कि कृष्णा अभिषेक के शो छोड़ने की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो 'द कपिल शर्मा' के अपकमिंग सीजन में सपना के किरदार में नजर आने वाले कृष्णा अभिषेक अब शो में नहीं दिखाई देंगे. बता दें कि कृष्णा से पहले भी कई कॉमेडियन शो छोड़ चुके हैं. आज हम उन्हीं कॉमेडियन के बारे में आपको बताएंगे.

'द कपिल शर्मा' शो में गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभा रहे सुनील ग्रोवर ने भी शो को साल 2017 में शो को अलविदा कह दिया था. जानकारी के अनुसार, सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का बहुत बड़ा झगड़ा हो गया था, जिसके बाद सुनील ने शो छोड़ दिया था.

शो में पुष्पा नानी के किरदार में नजर आने वाले अली असगर ने साल 2017 में 'द कपिल शर्मा' शो से दुरी बनाने का मन मनाया और अलग हो गए. शो छोड़ने को लेकर अली का कहना था कि शो में अली का किरदार बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ पा रहा था. जिसके वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया.

सुगंधा मिश्रा ने भी सुनील ग्रोवर के साथ साल 2017 में शो को अलविदा कह दिया था. सुगंधा मिश्रा शो में कई किरदार निभाती थीं. उन्हें खूब पसंद भी किया गया जाता था.

'द कपिल शर्मा' शो में कपिल कि बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह ने भी साल 2017 में शो को अलविदा कह दिया था. शो छोड़ने को लेकर उपासना बताया था कि वो अपने किरदार से संतुष्ट नहीं हैं.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053