
अरमान कोहली टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. वह अपने ड्रग्स के एक मामले को लेकर एक बार फिर चर्चा में आए हैं. अरमान कोहली पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद हैं.

अरमान कोहली को पिछले साल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ड्रग्स से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था. वही अब इस कैस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं.

दरअसल, अरमान कोहली को ड्रग्स के मामले में राहत मिली हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी ज़मानत की याचिका मंज़ूर कर ली है. कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपये के व्यक्तिगत बॉन्ड पर ज़मानत देने का आदेश दिया है.

अरमान कोहली ने इसी साल फरवरी में एनडीपीएस कोर्ट में अंतरिम ज़मानत के लिए याचिका लगाई गई थी. कोहली की तरफ से याचिका में कहा गया था कि वो अपने बीमार माता-पिता से मिलना चाहते हैं.

इसलिए उन्हें 14 दिनों की अंतरिम जमानत दी जाए. हालांकी कोर्ट ने उनकी याचिका को नामंज़ूर कर दिया था. बाद में उन्होंने दो दिनों की अंतरिम ज़मानत की अपील की थी. इससे पहले विशेष अदालत और बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी ज़मानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं.

बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पिछले साल जुलाई में दावा किया था कि उन्होंने एक शख्स से 25 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था. इसके अलावा अरमान कोहली के आवास से 1.2 ग्राम कोकीन जब्त की गई थी

कोहली और कथित पेडलर्स सहित पांच अन्य को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी ने अरमान का फोन भी जब्त किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल से संबंधित तस्वीरों और चैट के रूप में आपत्तिजनक सबूत मिले हैं.

पिछले साल 28 अगस्त को एनसीबी ने हाजी अली के पास छापेमारी की थी. यहां से एक बड़े ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को पकड़ा गया था. उससे 25 ग्राम एमडी बरामद की गई थी.

साल 2018 के एनएनसी मुंबई केस में भी वह शामिल था, जहां बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी. अजयकी गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई.

उसी पूछताछ में अरमान कोहली का नाम सामने आया था. एनसीबी की जांच में एक्टर अरमान कोहली के घर छापेमारी में ड्रग्स बरामद हुआ था और फिर पूछताछ के बाद अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया था.
Story Author: chhayasharma

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053