
अनन्या पांडे इस साल सबसे धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू अनन्या पांडे ने किया था। अनन्या चंकी पांडे की बेटी हैं। अनन्या ने टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' से किया था। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 रिलीज़ होने के पहले ही अनन्या ने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर स्टारर पति पत्नी और वो साइन की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पार जमकर कमाई की वहीँ अनन्या के किरदार और एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया।

सई मांजरेकर महेश मांजरेकर की बेटी सई ने सलमान खान की फिल्म दबंग 3 से बॉलीवुड में डेब्यू किया हैं। दबंग 3 में सई सलमान की प्रियकर के किरदार में नज़र आयेंगी। इंटरव्यू के दौरान सई ने सलमान के बारे में कहा था कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं। और उनका साथ काम करना उसके लिए बहुत बड़ी बात हैं।

करन देओल सनी देओल ने अपने बेटे करन देओल को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लांच किया था। करन ने पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखने में असफल रहीं।

करन कपाडियाट्विंकल खन्ना ने चचेरा भ करन कपाडिया ने टोनी डिसूज़ा एंड विशाल राणा की फिल्म 'ब्लेंक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

प्रनुतन बहल मैनिश बहल की बेटी प्रनुतन बहल ने नोटबुक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को निर्माता सलमान खान प्रोडक्शन थे। नोटबुक के बाद प्रनुतन ने अपारशक्ति खुराना की फिल्म हेलमेट में नज़र आई थी।