
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बहुत ही गुड लुकिंग है। अगस्त्य नंदा का जन्म नवंबर 2000 में हुआ था। अगस्त्य नंदा ने सेवन ओक्स स्कूल, लंदन से ग्रेजुएशन पूरी की है।

अगस्त्य नंदा अपने परिवार के काफी क्लोज है खासकर अपनी माँ श्वेता बच्चन के। नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा सगे बही बहन है और श्वेता बच्चन हमेशा इन दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।

एक इंटरव्यू के दौरान अगस्त्य नंदा के कहा था कि उन्हीं फिल्म मेकिंग में ज्यादा रूचि है और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ शॉर्ट फिल्म भी बनाई है।

बहुत अच्छी ही अगस्त्य नंदा की कैंडिड फोटो।

व्हाइट टीशर्ट में अगस्त्य नंदा लग रहे है हैंडसम।

अगस्त्य नंदा ट्रेडिशनल ड्रेस में एकदम हैंडसम दिख रहे है।

श्वेता बच्चन के काफी क्लोज है अगस्त्य नंदा, ये तस्वीर इसका प्रूफ है।

अगस्ता नंदा इस तस्वीर में ढा रहे है कहर। ये तस्वीर देख हो जाओगे फ़िदा।