
आलिया भट्ट और वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है। हाल ही में इसके प्रमोशन के दौरान आलिया का साड़ी में बेहद खूबसूरत लुक देखने मिला।

ये एक्ट्रेस बहुत कम मौकों पर ही इस साड़ी में दिखती हैं। ग्रीन, गोल्डने और पिंक के कॉम्बिनेशन वाली इस साड़ी में ये एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थी।

इस मौके पर वरुण धवन का भी कूल अंदाज देखने मिला। ये एक्टर यहां पहुंचे डैपर लुक में। ग्रे और ब्लैक के कॉम्बिनेशन वाली जींस और जैकेट को उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट से पेयर किया था।

आलिया का ये ट्रेडिशनल अवतार देखकर आपकी नजरें उन पर ठहर जाएंगी। उन्होंने अपने इस लुक को मांगटीका और जूड़े से पूरा किया था। मेकअप की बात करें तो उसे काफी हल्का रखा।

वैसे चाहे 'कलंक' का टीजर लॉन्च हो या ट्रेलर ये एक्ट्रेस ज्यादातर मौकों पर ट्रेडिशनल लुक में ही नजर आई हैं। उनको इस रूप में देखकर ये तो साफ है कि ये हर कपड़े में बेहद खूबसूरत लगती हैं।

इस फिल्म में आलिया भट्ट रूप चौधरी की किरदार में नजर आएंगी। वहीं, वरुण धवन इसमें जफर का रोल निभाते दिखेंगे। ये 1940 के दशक की कहानी पर बनी है।

'कलंक' 17 अप्रैल यानि कल रिलीज होगी। इस फिल्म में उन दोनों के अलावा, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी नजर आएंगे।

ये आलिया भट्ट की पहली पीरियॉडिक फिल्म होगी। इस तरह के किरदार में वो पहली बार नजर आएंगी। आपको बता दें कि वरुण धवन और आलिया भट्ट की साथ में चौथी फिल्म होगी।

इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने निर्देशित किया है। वहीं, ये धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तहत बनी है। करण जौहर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म की नींव उनके पिता यश जौहर ने काफी वक्त पहले रखी थी।

आलिया भट्ट और वरुण धवन की ऑफस्क्रीन हो या ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ये हमेशा काफी पसंद की जाती है। इन दोनों ने साथ में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया था।

आलिया भट्ट के पास अभी कई बड़ी फिल्में हैं। उनमें से संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' भी शामिल है। इसमें वो सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी।
Story Author: जागृति प्रिया

jagriti.priya@hindirush.com +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053