
एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही वजह से लगतार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज यानि प्रेग्नेंसी पीरियड में हैं. लेकिन वह इस समय भी जमकर कर काम कर रही हैं.

हाल ही में आलिया भट्ट अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्री-रिलीज़ इवेंट में हैदराबाद पहुंची इस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने इस दौरान के लुक की तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

प्रमोशन के दौरान आलिया जमकर मैटरिटी फैशनगोल्स दे रही हैं। आलिया ने इवेंट में अपने मनमोहक कस्टमाइज़्ड आउटफिट से सभी को चौंका दिया। आलिया ने अबू जानी, संदीप खोसला का डिजाइन किया गुलाबी गरारा वार सूट पहना था।इस आउटफिट में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

आलिया भट्ट ने अपने लुक को लाइट मेकअप, पिंक लिपस्टिक और ओपन हेयर के साथ ओपन कंप्लीट किया था जो उन्हें काफी ग्लैमरस बना रहा हैं. इन तस्वीरों में आलिया अपने पति रणबीर कपूर के साथ भी नजर आ रही हैं.

आलिया के इस लुक में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह था उनका गरारा। उनके गरारा सूट के बैक पर 'बेबी ऑन बोर्ड' लिखा हुआ था। इस दौरान रणबीर कपूर ब्लैक में नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह बेहद कूल लग रहे हैं. कपल ने एक साथ कैमरा को कई पोज दिए हैं.

प्रेग्नेंसी टाइम मे आलिया भट्ट की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैस उनके लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं.

आलिया भट्ट के जल्द ही अपने पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगी. फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.

इसके अलावा आलिया भट्ट रॉकी और रानी में नजर आयेंगी. यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज हो रही है. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग जारी है.


शादी के लगभग 2 महीने बाद आलिया ने 27 जून को सोशल मीडिया पर सोनोग्राफी की तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.अब कपल पेरेंटस बनने के लिए काफी एक्साइटेड है.
Story Author: chhayasharma

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053