Home » photo gallery » सारा अली खान, नूपुर सेनन और किआरा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे अक्षय कुमार, देखें तस्वीरें
1 / 4

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अन्य एक्टर्स के मुकाबले साल में सबसे ज्यादा फ़िल्में करते हैं। इस साल 2020 में भी अक्षय कुमार के खाते में कई बड़ी फ़िल्में हैं। इन फिल्मों में अक्षय कुमार सारा अली खान (Sara Ali khan) से लेकर नूपुर सेनन (Nupur Senon) और किआरा आडवाणी के साथ जोड़ी जमाते दिखाई देंगे। अक्षय कुमार सारा अली खान के साथ आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी में नजर आएंगे।
2 / 4

नूपुर सेनन के साथ अक्षय कुमार की पहली वीडियो अल्बम ने धमाल मचा दिया। अब वह नूपुर के साथ बेल बॉटम में दिखाई देंगे।
3 / 4

मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर के साथ खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय फिल्म पृथ्वीराज में जोड़ी बनाएंगे।
4 / 4

किआरा आडवाणी की बात करें तो अक्षय कुमार उनके साथ फिल्म लक्ष्मी बम में जोड़ी जमाते हुए नजर आएंगे। किआरा के साथ अक्षय फिल्म गुड न्यूज़ में भी नजर आए थे।
Story Author: lakhantiwari
