
60s में होता सोशल मीडिया तो शर्मीला टैगोर भी हो जातीं ट्रोल, थैंक गॉड! सोशल मीडिया 1960 के ज़माने में नहीं था! यकीन मानिये शर्मीला टैगोर, ज़ीनत अमान, परवीन बाबी और नीतू सिंह जैसी एक्ट्रेसेस ट्रोलर्स के निशाने में बिलकुल टॉप पर होती!

अब मैं ये नहीं कह रही कि हमारी जनता मतलब आप जैसे लोग ट्रोलर्स हो और सेलेब्स के बारे में कुछ भी कहते रहते हो। मेरा मतलब यहाँ ये भी है कि अब बिकिनी, इंटिमेट सीन्स और किस का किस्सा नहीं बनता! अब फिल्म मलंग को ही देख लो, वैसे मुझे आदित्य रॉय कपूर ज्यादा हॉट लगे मगर, दिशा पटानी ने भी कुछ कम बोल्ड सीन्स नहीं दिए हैं! आप नहीं जानते होंगे कि दिशा और आदित्य ने अंडर वाटर इंटिमेट सीन (हम्म्म्म) को शूट करने में 7 घंटे लगाए थे!

फिल्म का पोस्टर ही देख लो...आदित्य के कंधे पर चढ़कर ये जो स्पाइडर मैन जैसी किस की है दिशा ने!!! Wow! लेकिन, इसपर भी कोई बवाल, कोई सवाल कुछ नहीं हुआ...फिल्म में भी कई जगह पर दिशा ने अपनी परफेक्ट बॉडी को स्विमसूट और बिकिनी में दिखाया,जिसे देखकर लाखों लड़कियों को काम्प्लेक्स फील हुआ होगा और लड़कों को... उनकी तो बात ही छोडो!

वैसे, आपके लिए तालियां... जो इस तरह के कंटेंट को आजकल अपनाने लगे हैं और शायद हमारे बॉलीवुड वासियों के लिए भी इस तरह के सीन दिखाना आसान हो गया है! लेकिन ऐसा हमेशा नहीं था! एक ज़माने में बिकिनी और किस की बात करना ही बोल्ड नेस था। वो ज़माना जब दो फूलों के मिलने, दूध उबलने और दो पंछी जोड़े की चोंच लड़ने में भी बहुत इशारे थे!

है, इस ज़माने में शर्मीला टैगोर ने अपने डायरेक्टर से ज़िद्द करके बिकिनी शूट किया था। फिल्म थी an evening in paris में डायरेक्टर शक्ति दा ने उन्हें स्विम सूट पहनने के लिए कहा मगर शर्मीला को बिकिनी पहननी थी।

फिल्म 'क़ुर्बानी' में जीनत अमान का बिकनी लुक देखकर भी लोगों के होश उड़ गए थे।बीच पर व्हाइट कलर की बिकिनी में ज़ीनत बहुत हॉट लग रही थीं।

बाद में डिंपल कपाड़िया आईं, जिन्होंने सुपरहिट 'बॉबी' के बाद, दो फिल्मों - सागर और जांबाज़ में बिकनी शॉट्स दिए। ऐसे ही इंटिमेट सीन्स को भी धीरे धीरे बड़े परदे पर अच्छा ख़ास स्पेस मिलने लगा!

और लेटेस्ट हैं दिशा पटानी जिनके बिकिनी शॉट्स और इंटिमेट सीन को लोगों ने दिल खोल कर अपनया! एक बार अपने कंधे को थपथपा के खुद को शाबाशी दे दो, क्यूंकि आप जैसे ओपन माइंडेड लोगों की दुनिया को बहुत जरुरत है!