
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 2017 में विराट कोहली से शादी की थी. हर साल करवा चौथ का व्रत रखती हैं अनुष्का. वहीं इसमें विराट भी उनका साथ देते हैं. विराट भी करवा चौथ का व्रत करते हैं.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे. तब से शिल्पा शेट्टी लगातार करवा चौथ का व्रत रखती आ रही हैं. इतना ही नहीं राज कुंद्रा भी तभी से शिल्पा शेट्टी के लिए करवा चौथ का व्रत कर रहे हैं.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है. ये कपल 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंधा था. ऐश्वर्या हर साल अभिषेक के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिषेक उनका पूरा साथ देते हुए हर साल व्रत करते हैं.

2008 में ताहिरा कश्यप से आयुष्मान खुराना ने शादी की थी. वो दिन था और आज का दिन है एक्टर भी अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं.

टीवी जगत की सबसे प्यारी जोड़ी जय भानुशाली और उनकी पत्नी एक्ट्रेस माही विज एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. 2014 में जय भानुशाली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे अपनी पत्नी को स्पेशल महसूस कराने के लिए करवा चौथ का व्रत करते हैं.

अभिनेता प्रिंस नरूला और एक्ट्रेस युविका चौधरी भी एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है.
Story Author: Tanvi Sood

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053