Video: हिना खान को ओवरएक्टिंग तो शिल्पा शिंदे को कहा क्यूट, ये फोटो देख भड़की बेनाफशा

Video: इस फोटो को देख भड़की बेनाफशा सूनावाला कहा ये क्यों नहीं हुआ वायरल?

Video: इस फोटो को देख भड़की बेनाफशा सूनावाला कहा ये क्यों नहीं हुआ वायरल?

हाल में ही बेनाफशा ने पिंकविला हिंदी को दिए एक मजेदार इंटरव्यू में बिग बॉस के घर के कुह वायरल फ़ोटोज़ पर अपना फन्नी रिएक्शन दिया| जिसमें कुछ फ़ोटोज़ पर उनके रिएक्शन कुछ ऐसे थे जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे|

Bigg Boss 11 की कंटेस्टेंट बेनाफशा सूनावाला के सामने पिंकविला हिंदी ने लाये कुछ VIRAL PHOTOS जिसमें उनके REACTION देखने ही लायक हैं| Benafsha Soonawala ने Punish Sharma और Bandagi Kalra के इंटिमेट फ़ोटोज़ से लेकर अपने और Priyank की Close तस्वीरों पर रिएक्शन दिया साथ ही साथ थे कुछ बहुत ही FUNNY PHOTOS! देखिये ये मजेदार सेगमेंट और आप भी दीजिये अपना रिएक्शन!

यहाँ देखिये यह मजेदार विडियो-

बिग बॉस के घर में बेन और प्रियंक की नजदीकियों ने घर के बाहर खूब हंगामा मचाया| दोनों एक दुसरे के काफी क्लोज़ आ गए थे| ऐसे में ये अंदाज़ा लगाया जाने लगा कि बेन और प्रियंक एक दुसरे को पसंद करने लगे हैं लेकिन बेन ने इस बात से इनकार भी किया| हिना खान ने कई मौंकों पर बेन और प्रियक की दोस्ती पर यह सवाल किया लेकिन दोनों ने ही बताया कि वो सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त हैं| यहाँ तक कि बेन ने घर से बाहर आने के बाद प्रियंक को भाई भी कह दिया था|

हालाँकि उनका प्यार सभी के सामने तब नज़र आया जब बिग बॉस ने बेन को कहा कि कि अगर वह प्रियंक को नोमिनेशन से बचाना चाहती हैं तो उन्हें खुद को लगभग दो हफ्ते के लिए नोमिनेट करना होगा| ऐसे में बेनाफशा ने बिग बॉस का कहना मान अपने दोस्त को सेव कर लिया|

हालाँकि उसी वीक में बेन घर से बाहर हो गयी| और बाद में प्रियंक भी घर से बाहर हो गए| ऐसी रिपोर्ट्स आने लगी की बेन और प्रियंक की बढती  नजदीकियों की वजह से दिव्या अग्रवाल के साथ प्रियंक का ब्रेकअप भी हो गया था| हालाँकि प्रियंक ने खुलासा करते हुए कहा कि उनका ब्रेकअप बिग बॉस में आने के पहल ही हो चूका था|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।