
कपिल शर्मा की को-स्टार नेहा पेंडसे ने की शादीनेहा पेंडसे अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल के साथ आज यानी 5 जनवरी 2020 को पुणे में शादी के बंधन में बंध गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शादी मराठी पद्धति होगी। नेहा शादी में नौवारी साड़ी पहनने वाली है। आपको बता दें शादी सारे रश्में रिवाज़ के साथ हुई है। नेहा ने कुछ तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। नेहा और शार्दुल साथ में दोनों बहुत प्यारे दिख रहे हैं कुछ दिन पहले नेहा तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे दोनों एक दुसरे को किस कर रहे थे।

Shakti – Astitva Ke Ehsaas Ki शक्ति - अस्तित्व के एहसास की शो 8वे नंबर पर है।

अजय देवगन-काजोल आए बिग बॉस के घरअजय देवगन और काजोल अपनी आने वाली फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर में पहुंचे। जहां उन्होंने घरवालों के साथ एक टास्क किया और सलमान के साथ मस्ती भी की। अजय और काजोल ने मिलकर पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को घर की बेस्ट जोड़ी बनाया है। रिपोर्ट मुताबिक, काजोल के टास्क के दौरान कुछ सवाल पसंद नहीं आ रहे थे।

अर्जुन बिजलानी डिप्रेशन के लिए कहा- टीवी जगत के लोग तो डिप्रेशन पर खुलकर बात भी नहीं करतेअभिनेता कुशाल पंजाबी की आत्महत्या ने मनोरंजन जगत में मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषय पर सोचने को बाध्य किया है। अर्जुन बिजलानी का कहना है कि टीवी जगत के लोग तो डिप्रेशन पर खुलकर बात भी नहीं कर सकते, क्योंकि इससे उनके काम पाने के मौके पर खतरा हो सकता है। अर्जुन ने कहा, "जगत में बहुत ही कैच-22 (जटिल, विरोधाभासी) वाली परिस्थिति है। आप खुलकर बात नहीं कर सकते हैं, क्योंकि आपको लगता है कि जो भी छोटा मौका आपको मिलने वाला भी होगा वह आप खो सकते हैं। लोग आपको काम देना नहीं चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि आप अवसादग्रस्त हैं।" उन्होंने आगे कहा, "कई बार कलाकारों के लिए परिस्थिति काफी खराब हो जाती है। वह खुलकर बोलना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कर नहीं सकते, वह किसी पर भरोसा नहीं कर पाते हैं, वास्तविक परिस्थिति यही है।"

'ससुराल सिमर का' एक्टर आशीष रॉय ने शेयर की सेल्फी, लिखा- 'भगवान उठा ले मुझे'ससुराल सिमर का एक्टर आशीष रॉय तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। अपनी हेल्थ के बारे में दोस्तों और फैन्स को आशीष सोशल मीडिया के माध्यम से अपडेट्स दे रहे हैं। हाल ही में आशीष ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से एक सेल्फी शेयर की है। फोटो में उन्होंने एक हाथ में कॉफी का मग पकड़ रखा है। आशीष ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- सुबह की कॉफी, बिना शक्कर के, ये मुस्कुराहत मजबूरी में है जी, भगवान उठा ले मुझे।