Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी जगत का जाना माना शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. सई के आने के बाद पाखी और विराट के रिश्ते में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. बीते एपिसोड में देखा गया कि एक छोटे से गेम के दौरान पाखी और विराट आमने-सामने बैठे नजर आते हैं. इस गेम में पाखी और विराट को एक-दूसरे के बारे में कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं. पाखी इस गेम में सभी जवाब सही देती है लेकिन विराट सिर्फ दो सवालों का जवाब दे पाते हैं. जबकि विराट इस गेम में सई के बारे में सभी सही जवाब देते हैं. हालांकि, इस सब के बाद, सवी का जन्मदिन मनाकर लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है और एक चट्टान से टकरा जाती है. इसके बाद अब शो में एक नया ट्विस्ट आ गया है.
साई का रो-रोकर हुआ बुरा हाल:
दरअसल, इस शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में चट्टान से टकराने के बाद बस खाई में फंस जाती है, तभी बस के एक कोने में सई तो दूसरे में पाखी लटकी लटकती नजर आती है. तभी विराट सई को रस्सी के सहारे से बचाने की कोशिश करते है. इन सब के बीच पाखी बस में बेहोश हो जाती है और विराट उन्हें निकालना भूल जाते है. वो सई को बाहर निकालते है और इसी दौरान साई को विनायक की याद आती है. जब वो एक बस दुर्घटना के दौरान अपने बच्चे को को खो देती है. साई विराट के सामने रो-रोकर विनायक को बचाने की बात करती है. यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी और सई में से किसी एक को चुनेंगे विराट, विनायक को लेकर आएगा नया ट्वीट!
Pyaar ke khel mein huyi Sai aur Virat ki jeet. Par kya unki ye jeet kar degi Patralekha ko naraaz?
Dekhiye,#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin, Somvaar se Ravivaar, raat 8 baje, StarPlus aur kabhi bhi Disney+ Hotstar par.#NeilBhatt #AyeshaSingh #AishwaryaSharma @GmKishori pic.twitter.com/ZcT2VERnOl
— StarPlus (@StarPlus) December 14, 2022
विनायक को लेकर चिंतित हुई साई:
गौरतलब है कि, शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में लगातार एंटरटेनमेंट का डोज देखने को मिल रहा है. एक तरफ सई के आने के बाद विराट और पत्रलेखा के साथ चव्हाण परिवार में भी काफी हलचल मच गई हैं. वहीं सई और विराट के बीच भी नजदीकियां दिख रही हैं. अब आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा कि बस में बेहोश पड़ी पाखी को विराट कैसे बचाते है. जानकारी के अनुसार अपकमिंग एपिसोड में साई और विराट को पता चल जाएगा की विनायक ही उनका बेटा है. इसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स शो में क्या मोड़ लाते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान के साथ हो गई थी बोर? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: