Anupamaa Written Updates: अपने बाप की भी सगी नहीं होगी पाखी, सबके सामने अनुज पर भड़केगी अनुपमा

Anupama Upcoming Twist 17 December: शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अधिक और पूरे परिवार के दरवाजा खटखटाने के बाद पाखी बहार आती है. लोकिन उसके कानों में इयरफोन लगे होते हैं. जिसे देख पूरे घरवालो का पारा चढ़ जाता है. अधिक के साथ उसे पूरे परिवार वाले भी खूब सुनाते हैं.

  |     |     |     |   Updated 
Anupamaa Written Updates: अपने बाप की भी सगी नहीं होगी पाखी, सबके सामने अनुज पर भड़केगी अनुपमा
Anupama Upcoming Twist 17 December

Anupamaa Written Updates: स्टार प्लस का फेमस शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) हमेशा अपने ट्विस्ट और टर्न्स को लेकर चर्चा में बना रहते है. इसी वजह से इस शो की टीआरपी दिन पर दिन आसमान छू रही है. फैंस इस शो को काफी पसंद करते हैं. ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी अधिक को मरने की धमकी देती है. इसके बाद अधिक घबराता हुआ शाह हाउस पहुंचता है. वहीं दूसरी तरफ अनुपमा, अनु और किंजल के साथ पिकनिक पर गई होती हैं.

‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में

वहीं अब शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अधिक और पूरे परिवार के दरवाजा खटखटाने के बाद पाखी बहार आती है. लोकिन उसके कानों में इयरफोन लगे होते हैं. जिसे देख पूरे घरवालो का पारा चढ़ जाता है. अधिक के साथ उसे पूरे परिवार वाले भी खूब सुनाते हैं. पाखी अधिक को दी हुई धमकी को कैजुअल बताते हुए कहती है ‘अधिक को बुलाने के लिए मुझे ये सब करना पड़ी इसके अलावा मेरे पास की और रास्ता नहीं था.’ यह भी पढ़ें: Rakul Preet Singh: ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिर हुई रकुल प्रीत सिंह से पुछताछ, कई सेलेब्स को भेजा समन

अनुज और वनराज में छिड़ेगी बहस 

वहीं इस बात से गुस्से में बा, वनराज को अनुपमा को बुलाने के लिए कहती है. वनराज उसे फोन करके बुलायेगा, लेकिन अनुज उसका फोन लेके वहां पहुंच जायेगा. अनुज, वनराज से कहेगा कि ‘अनुपमा यहां नहीं आयेगी’. लेकिन वनराज कहेगा कि ‘उसे यहां आना ही होगा’. अनुपमा पर वनराज को इस तरह हक जताते देख अनुज भड़क जायेगा और कहेगा ‘वो मेरी बीवी है’ और दोनों इसके बाद बहस शुरू कर देंगे.

 बाप की भी सगी नहीं होगी पाखी 

 शो (Show Anupamaa) में दूसरी तरफ बरखा अपनी चाल चलने से बाज नहीं आयेगी और वनराज और पाखी के खिलाफ ‘घपले की आशंका’ का केस दर्ज करा देगी. इस पर अनुज उस पर खूब नाराज होगा और कहेगा ‘तुम्हारी इस हरकत से बच्चो का घर टूट जायेगा’. वहीं वनराज गुस्से में इसका जवाब देते हुए कहेगा ‘टूटता है तो टूट जाने दो’. लेकिन पाखी अपने बाप की ये बात सुनकर उसके खिलाफ हो जायेगी और कहेगी  ‘आप मेरा घर तोड़ना चाहते हो. ‘ यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू ने पैपराजी के निजी स्पेस में दखलंदाजी करने पर दिया करारा जवाब, कहा- ‘मुझे घमंडी समझो, फर्क नही..’

 अनुज को सबके सामने सुनायेगी अनुपमा

वहीं इसी बीच अनुपमा (Anupamaa Upcoming Twist) भी वहां पहुंच जायेगी और पाखी की बात को सुन उस पर भड़क जायेगी. अनुपमा पाखी से कहेगी कि ‘अपने बाप की तो सगी हो जाती’. वहीं वो अनुज पर भी इस बात पर भड़केगी कि उसने वनराज से उसकी बात क्यों नहीं कराई.

यह भी पढ़ें: Shocking! बिग बॉस से अचानक बेघर हुए अब्दू रोजिक, रो-रोकर हुआ घरवालों का बुरा हाल

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply