EXCLUSIVE: 40 धमकियाँ और 200 मिसकॉल…जुबैर खान का दावा सलमान खान से मिल रही हैं हर रोज़ धमकियाँ 

जुबैर खान ने सलमान खान को कोर्ट में घसीटने की बात कही

जुबैर खान ने सलमान खान को कोर्ट में घसीटने की बात कही

बिग बॉस को शुरू हुए अभी बस एक हफ्ता ही हुआ कि इस शो पर जुबैर खान और सलमान खान के बीच हुयी कंट्रोवर्सी हर रोज़ बड़ी होती जा रही है| इस सब की शुरुआत दरअसल लास्ट फ्राइडे को हुई जब सलमान खान ने घर में गन्दी गन्दी गलियां देने को लेकर जुबैर को सभी के सामने खूब सुनाया|  जुबैर ने शो में अर्शी खान को 2 रुपिज़ औरत कह कर बुलाया| इस बीच जुबैर की तबियत ख़राब हो गयी और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया| इसके बाद उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया|

लेकिन मामला तब बड़ा हो गया जब जुबैर ने घर के बाहर आते ही सलमान खान पर F.I.R दर्ज करवा दिया| बता दें जुबैर खान ने मुम्बई के एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में सलमान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई| जिसमें उन्होंने लिखा कि बिग बॉस में वीकेंड वार के दौरान सलमान खान की धमकी के बाद उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी|

जुबैर ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा है कि , ‘सलमान ने मुझे नेशनल टीवी पर इंडस्ट्री में काम नही करने देने की धमकी दी है और बाहर निकलने पर कुत्ता बनाने की बात कही है|

एक तरफ जहाँ जुबैर एक के बाद एक सलमान खान पर आरोप लगाये जा रहे हैं तो वहीँ सलमान खान ने अबतक कोई रिएक्शन नहीं दिया है| लेकिन जुबैर ने कहा की सलमान खान से उन्हें लगातार धमकियाँ मिल रही हैं| पिंकविला से बात करते हुए जुबैर ने कहा, “सलमान खान ने कॉल करवाया है उनका कहना है कि केस वापस लो वरना कुत्ता बनाकर मारेंगे| न मैंने सलमान खान का नमक खाया है न ही देशद्रोही दाउद इब्राहीम का नमक खाया है मैं किसी से नहीं डरता हूँ| अभी कमिशनर के साथ मीटिंग है तो मैं उन्हें सु करूँगा|  दो दिन में मुझे 40 धमकियाँ मिली हैं| और 200 से ज्यादा मिस कॉल्स है जो मैंने अटेंड नहीं किये हैं| क्योंकि मुझे पता है की फिर वही मुझे माँ बहन की गलियां देगा|”

खैर, अब जुबैर की बातें कितनी सच हैं ये तो आने वाले वक़्त में पता चलेंगी लेकिन इस मामले पर फैन्स को सलमान खान के रिएक्शन का इंतज़ार है|

आप इसपर क्या कहना चाहेंगे? नीचे हमें कमेंट्स में बताइए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।