CBSE Class 10th Result 2019: सीबीएसई ने जारी किए 10वीं के रिजल्ट, वेबसाइट स्लो होने पर ऐसे करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं के रिजल्ट (CBSE Class 10 Result 2019) घोषित कर दिए हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि सीबीएसई की वेबसाइट पर आप किस तरह से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं के रिजल्ट (CBSE Class 10 Result 2019) घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 10वीं के रिजल्ट 5 मई को घोषित किए जाएंगे। आप अपना रिजल्ट देखने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाईट सीबीएसई रिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन पर देख सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपना 10वीं का रिजल्ट कैसे-कैसे चेक कर सकते हैं।

अगर सीबीएसई की आधिकारिक बेवसाइट पर लोड ज्यादा है और नहीं खुल रही है तो आप ‘एग्जाम रिजल्ट्स डॉट नेट’, ‘इंडिया रिजल्ट्स डॉट कॉम’ और ‘रिजल्ट डॉट जीओवी डॉट’ इन पर भी चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई ने 21 फरवरी से 29 मार्च तक 10वीं की परीक्षा का आयोजन करवाया था जबकि 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक 12वीं की परीक्षा आयोजन किया था।

इन स्टेप्स के जरिए चेक करें अपना 10वीं का रिजल्ट-

1. सबसे पहले Cbseresults.nic.in या Cbse.nic.in पर क्लिक करें।

2. इसके बाद सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें।

3. रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड की डिटेल जमा करें।

4. सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

पिछले साल पास हुए 83 प्रतिशत छात्र

आपको बता दें कि पिछले साल 2018 में 10वीं और 12वीं के 27 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। 12वीं में 86.70 प्रतिशत छात्र जबकि 10वीं में 83 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इससे पहले गुरुवार को सीबीएई ने 12वीं के नतीजे जारी किए। रिजल्ट 83.4 प्रतिशत रहा। बीते सालों की तरह इस साल भी लड़कियां टॉप करने में सफल रही हैं।

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।