NOV 20 ,2022

लखन तिवारी 

TV

 उर्वशी ढोलकिया खुद
को ऐसे रखती हैं फिट 

उर्वशी ढोलकिया ने एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में निगेटिव किरदार निभाया था. 

फोटो: उर्वशी ढोलकिया इंस्टाग्राम 

कोमोलिका से मिली पहचान!

43 साल की उम्र में भी उर्वशी ढोलकिया बेहद फिट हैं. 

फोटो: उर्वशी ढोलकिया इंस्टाग्राम 

43 की उम्र में फिट!

आठ किलो वजन किया कम!

उर्वशी ढोलकिया ने अपना वेट लॉस सीक्रेट बताते हुए कहा कि उन्होंने कम समय में आठ किलो वजन कम किया है.

फोटो: उर्वशी ढोलकिया इंस्टाग्राम 

उर्वशी ढोलकिया कहती हैं कि मैं एक ऐसी इंसान हूं जो कभी जिम नहीं गई. 

फोटो: उर्वशी ढोलकिया इंस्टाग्राम 

जिम नहीं जाती!

मैंने बड़ी मुश्किल से मैं कुछ समय पहले ही वॉक करनी शुरू की थी.

फोटो: उर्वशी ढोलकिया इंस्टाग्राम 

वॉक करना शुरू की!

उर्वशी ने बताया कि मैं रात में अपने हल्का खाना खाती हूं.

फोटो: उर्वशी ढोलकिया इंस्टाग्राम 

रात में हल्का खाना!

फोटो: उर्वशी ढोलकिया इंस्टाग्राम 

घर का खाना ही है बेस्ट!

फिट रहने को लेकर उर्वशी का मानना हैं कि घर का खाना खाओ, अपने खाने को बैलेंस करो.

उर्वशी ढोलकिया डिनर में सैंडविच या पोहा लेना पसंद करती हूं.

फोटो: उर्वशी ढोलकिया इंस्टाग्राम 

डिनर में सैंडविच या पोहा!

उर्वशी रात में साढ़े सात या आठ बजे तक खाना खा लेती हैं. 

फोटो: उर्वशी ढोलकिया इंस्टाग्राम 

डिनर करती हैं समय पर!

उर्वशी अपनी मील डाइट को अच्छे से फॉलो करती हैं.

फोटो: उर्वशी ढोलकिया इंस्टाग्राम 

डाइट को करती हैं फॉलो!

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!
अगली स्टोरी पढ़ें

Click Here