अमित साध स्टारर 'ज़िद की जीत' वेब सीरीज़ इस साल जनवरी में रिलीज़ हो सकती है। इसमें कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे एक भारतीय सैनिक की स्टोरी है।
जीत की ज़िद
'द टेस्ट केस' के पहले सीजन की सफ़लता के बाद एकता कपूर इसका सीज़न 2 भी लेकर आ रही हैं। खबरों के मुताबिक इस सीजन को इसी साल रिलीज किया जा सकता है।
द टेस्ट केस सीज़न 2
सैफ अली खान स्टारर 'तांडव' एक पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज़ है। इसमें सत्ता को हथियाने के लिए कैसा गंदा खेल खेला जाता है वो देखने को मिलेगा। ये सीरीज 15 जनवरी को रिलीज़ होगी।
तांडव
'गुल्लक' में मिडिल क्लास फ़ैमिली की स्ट्रगल कहानी को बड़े ही अच्छे से दिखाया गया था। इसकी कहानियों ने लोगों का दिल जीता था। वहीं अब इसका दूसरा भाग भी रिलीज को तैयार है। 'गुल्लक 21' 5 जनवरी को रिलीज़ होगी।
गुल्लक 2
'बैंग बैंग' एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज़ है। इसको अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। इससे न्यूकमर रूही सिंह और फैसल शेख डेब्यू करेंगे।
बैंग बैंग
छोटे पर्दे की क्वीन यानी एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस्ड 'ब्रोकन बट ब्यूटीफ़ुल' वेब सीरीज़ का सीज़न 3 भी इस साल फरवरी में रिलीज़ हो सकता है। इसमें विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी लीड रोल में हैं।
ब्रोकन बट ब्यूटीफ़ुल 3
निखिल आडवाणी की 'मुंबई डायरीज़ 26/11' वेब सीरीज़ में मुंबई पर हुए 26/11 के आतंकी हमले की कहानी है।
मुंबई डायरीज़ 26/11
मुंबई डायरीज़ 26/11 हमले में घायल लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और नर्स की स्टोरी है। इसमें मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा, टीना दत्ता और श्रेया धनवंतरी जैसे बड़े स्टार्स हैं।
मुंबई डायरीज़ 26/11
मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज़ 'द फ़ैमिली मैन' का सीज़न 2 भी इस साल रिलीज़ होगा।
द फै़मिली मैन 'सीज़न 2
मनोज बाजपेयी ने कुछ समय पहले इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। इस बार इस सीरीज में प्रियामणि, शारिब हाशमी, नीरज माधव, गुल पनाग जैसे सितारे नजर आएँगे।
द फै़मिली मैन 'सीज़न 2
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!