सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच कोई आ गया है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है शोएब को एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस से प्यार हो गया है, जिसके कारण वह सानिया को तलाक देने वाले हैं. ऐसा पहली बार नहीं है. बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनका शादीशुदा मर्दों पर दिल आ गया था. जिसकी वजह से उन एक्ट्रेस पर बसा-बसाया घर तोड़ने का आरोप लग चुका हैं. इतना ही नहीं उन्हें 'दूसरी औरत' का टैग भी मिल चुका है.
फोटो: सानिया मिर्जा इंस्टाग्राम
सानिया मिर्जा
'जिंदगी गुलजार है' फेम आएशा उमर पर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का रिश्ता तोड़ने का आरोप लग रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आएशा और शोएब का अफेयर चल रहा है, इसी वजह से हर जगह ये खबर आग की तरह फऐली हुई है कि सानिया पाकिस्तानी क्रिकेटर से तलाक ले रही हैं.
फोटो: आएशा उमर इंस्टाग्राम
आएशा उमर
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी रचाई थी. लेकिन शिल्पा से पहले राज की पहली पत्नी कविता थी. कविता कई बार शिल्पा पर उनकी शादी तोड़ने का आरोप लगा चुकी हैं.
फोटो: शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम
इस लिस्ट में एक्ट्रेस बिपाशा बसु का नाम भी शामिल है. फिल्म 'अलोन' की शूटिंग के बाद करण बिपाशा को दिल दे बैठे थे, जिसके कारण उन्होंने अपनी पत्नी जेनिफर विंगेट को तलाक दे दिया और साल 2016 में बिपाशा से शादी रचा ली थी.
फोटो: बिपाशा बसु इंस्टाग्राम
बिपाशा बसु
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को भी दूसरी औरत का टैग मिल चुका है. रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि आदित्य चोपड़ा रानी मुखर्जी के प्यार में पड़ गए थे, इस कारण उन्होंने अपनी पहली पत्नी पायल को तलाक दे दिया था, जिसका बाद उन्होंने रानी से शादी की थी. ली.
फोटो: ranimukerjiqueen इंस्टाग्राम
रानी मुखर्जी
एक्ट्रेस रवीना टंडन पर भी बसा-बसाया घर तोड़ने का आरोप लग चुका है. रवीना ने फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी. हालांकि रवीना से मिलने से पहले अनिल पहले से ही शादीशुदा थे.
फोटो: रवीना टंडन इंस्टाग्राम
रवीना टंडन
फोटो: श्रीदेवी इंस्टाग्राम
श्रीदेवी
फिल्ममेकर बोनी कपूर श्रीदेवी को दिल दे बैठ थे, यही कारण था कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी मोना शौरी को तलाक दे दिया था और साल 1996 में श्रीदेवी से शादी की थी.
शादीशुदा धर्मेंद्र हेमा मालिनी को देखते ही उनके प्यार में पड़ गए थे. हेमा से शादी के लिए धर्मेंद्र ने कई पापड़ बेले थे. उन्होंने इस्लाम अपनाकर एक्ट्रेस से शादी की थी.
फोटो: हेमा मालिनी इंस्टाग्राम
हेमा मालिनी
इस लिस्ट में एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा का नाम भी शामिल है. साल 2009 में अमृता ने शकील लड़क से शादी रचाई थी. हालांकि शकील की पहली पत्नी निशा राणा ने अमृता पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया था.
फोटो: अमृता अरोड़ा इंस्टाग्राम
अमृता अरोड़ा
एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी दूसरी औरत का टैग मिल चुका है कंगना का शादीशुदा ऋतिक संग अफेयर था. हालांकि ऋतिक ने कभी भी यह बात सावर्जनिक तौर पर नहीं कबूली. लेकिन कंगना रनौत इस बात से कभी पिछे नहीं हटी.
फोटो: कंगना रनौत इंस्टाग्राम
कंगना रनौत
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!
अगली स्टोरी पढ़ें
Click Here