कन्नड़ ब्यूटी रश्मिका मंदाना जल्दी ही टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म 'पुष्पा' में नजर आएंगी।
रश्मिका की 'पुष्पा' को सुकुमार निर्देशित कर रहे हैं। ये रश्मिका मंदाना की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म है।
गुडबाय (Goodbye)
हाल ही में रश्मिका मंदाना की इस बॉलीवुड फिल्म 'गुडबाय' का ऐलान हुआ है। इस फिल्म में उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ऑन स्क्रीन दिखने वाली है।
'गुडबाय' फिल्म में रश्मिका का किरदार सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बेटी का है। इस फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल है।
मिशन मजनू (Mission Majnu)
इसके अलावा अदाकारा अपनी एक और बॉलीवुड फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। अदाकारा फिल्म स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म मिशन मजनू में भी काम कर रही हैं।
मिशन मजनू की शूटिंग इस वक्त तेजी से चल रही है। फिल्म को शांतनु बागची डायरेक्ट कर रहे हैं।
आडावल्लू मीकु जोहरलडैगर
रश्मिका की ये एक तेलुगु रोमांटिक फिल्म है। जिसका ऐलान काफी दिनों पहले ही हो चुका था।
रश्मिका की 'आडावल्लू मीकु जोहरलडैगर' को लेकर खास अपडेट सामने नहीं आया है। फिल्म में रश्मिका साउथ स्टार सर्वानंद के साथ जोड़ी बनाती नजर आएंगी।
जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की अगली फिल्म
जूनियर एनटीआर संग भी रश्मिका नजर आ सकती हैं। अभी इस फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है।
फिल्मी गलियारों में तेज चर्चा है कि अदाकारा आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म में उनके साथ ऑन स्क्रीन नजर आ सकती है।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!